कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) गरियाबंद (छ०ग०) भर्ती 2024 लिखित परीक्षा के संबंध में सूचना
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग गरियाबंद के क्रमांक/259/ आदि.वि./सीधी भर्ती/2024 के अन्तर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (सहायक ग्रेड -III, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य एवं वाहन चालक) के पद पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों हेतु आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु पूर्व में निर्धारित समय को संशोधित किया गया है, संशोधित समय निम्नानुसार –
लिखित परीक्षा तिथि : 29/09/2024
लिखित परीक्षा हेतु पूर्व निर्धारित समय
प्रातः 09:00 बजे से 11 बजे तक (समय 02 घंटा)
लिखित परीक्षा हेतु संशोधित समय
प्रातः 09:00 बजे से 12 बजे तक (समय 03 घंटा)
विज्ञापित पद का नाम
1.सहायक ग्रेड -III
2.डाटा एंट्री ऑपरेटर
3. वाहन चालक
4. चर्तुथ श्रेणी भृत्य

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें आदिवासी विकास विभाग हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा राजस्व विभाग हेतु स्टेनो टाईपिस्ट दोनों पदों हेतु आवेदन किए है, के संबंध में उक्त पदों हेतु लिखित परीक्षा एक ही तिथि/समय में आयोजित होने के कारण अभ्यर्थियों के हित में चयन समिति के द्वारा निम्नानुसार निर्णय लिया गया है :-
1.दोनों पदों (स्टेनो टाईपिस्ट एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) पर आवेदित अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं में से किसी एक परीक्षा में सम्मिलित होना होगा, तत्पश्चात् उनके प्राप्तांक को दोनों पदों हेतु तैयार की जाने वाली मेरिट सूची में सम्मिलित किया जायेगा।
2.मेरिट सूची के अनुसार यदि अभ्यर्थी के द्वारा दोनों पदों हेतु आयोजित की जाने वाली कौशल परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट कर लिया जाता हैं, तो अभ्यर्थी को दोनों पदों हेतु निर्धारित मापदण्ड अनुसार पृथक-पृथक कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित की जावेगी।
परीक्षा पद्धति –
दिये गये प्रश्नों के चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा। सही विकल्प पर उत्तरशीट (OMR) में नीले/काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा। इसी प्रकार गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर ऋणात्मक अंक का प्रावधान किया गया है। एक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर हेतु निर्धारित अंक का 1/4 अंक काटे जायेंगें
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक :Link
टेलीग्राम लिंक : join
व्हाट्सएप लिंक
