कार्यालय जिला पंचायत सुकमा (छ.ग.) में आवास मित्र की भर्ती 2024
छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक/891/274/नवा रायपुर, दिनांक 30.07.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यालय जिला पंचायत सुकमा (छ.ग.) में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियो को तकनिकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के रिक्त 110 पदों पर चयन हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से 16 सितंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन जैसे पद शामिल है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन का अंतिम तिथि
16 सितंबर 2024
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पदों कि जानकारी –
पद का नाम – कलस्टर / आवास मित्र
जनपद पंचायतों को समूहों में विभाजित कर कलस्टर का निर्माण किया जावेगा। प्रत्येक कलस्टर में 01 ‘आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन रखा जायेगा यथासंभव एक समूह में 150 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। आवास मित्रो की संख्या आवश्यकतानुसार ली जाएगी। अतः आवास मित्रों की संख्या परिवर्तनीय होगी।
1.जनपद पंचायत का नाम – छिंदगढ़
संभावित कलस्टर/आवास मित्र की संख्या – 34
2.जनपद पंचायत का नाम – कोन्टा
संभावित कलस्टर/आवास मित्र की संख्या – 52
3.जनपद पंचायत का नाम – सुकमा
संभावित कलस्टर/आवास मित्र की संख्या – 24
भर्ती का प्रकार –
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता –
1.समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक बी.ई./ डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी ‘समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे।
2.बी ई सिविल तथा डिप्लोमा सिविल एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जाएगी।
आयु सीमा तथा छूट –
आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
वेतन मान (प्रोत्साहन राशि) –
समर्पित मानव संसाधन” को प्रति आवास के मान से निम्न अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जावेगी|
1. “समर्पित मानव संसाधन” को प्रति आवास पूर्णता पर ₹1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
2. “समर्पित मानव संसाधन” को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से ₹100 की मान से कटौती की जाएगी।
3. ₹300 प्रति आवास पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति, प्रथम किश्त जारी तथा ले-आउट होने के पश्चात।
4. ₹300 प्रति आवास जिओ ट्रैकिंग, गुणवत्ता युक्त आवास एवं राशि छत ढलाई पूर्ण होने के पश्चात।
5. ₹400 प्रति आवास, जियो टैगिंग, प्लास्टर, पोताई, खिड़की/दरवाजा लोगो पूर्ण होने के पश्चात।
राशि का भुगतान :- आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को सेवा के बदले दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजनांतर्गत 1.7 % Contingency मद से, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा भुगतान किया जाएगा।
समयावधि :- आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात् भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।
अवधि की गणना :-
“आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के लिए कार्य प्रारंभ करने की अवधि की गणना प्रथम किश्त की राशि जारी होने के साथ ही की जावेगी, साथ ही मार्गदर्शिका के अनुसार समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
आवेदन कैसे करें –
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जिला सुकमा (छ.ग.) पिन कोड 494111, के नाम पर डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से दिनांक 16 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया –
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी एवं अंको की गणना निम्नानुसार की जावेगी :-
1. हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण – न्यूनतम 65 अंक
2. बी. ई. सिविल / डिप्लोमा सिविल उत्तीर्ण – 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
4. बेयर फुट टेक्नीशियन (BFT) – 10 अंक
5. महिला स्व सहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी – 10 अंक
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : join
Whatsapp channel Link : Join