कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था, लोहडीगुडा, में मेहमान प्रवक्ता की भर्ती

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था, लोहडीगुडा, जिला बस्‍तर (छत्‍तीसगढ़)

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, इंद्रावती भवन, ब्‍लॉक नं. 04, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्‍ताओं हेतु जारी विभिन्‍न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्‍त संचालक(प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्‍तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार जिला बस्‍तर नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थाओं में स्‍वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्‍त पदों के विरूद्ध व्‍यवसायों विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये मेहमान प्रवक्‍ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

नौकरी का प्रकार-

राज्‍य सरकार छत्‍तीसगढ़

अंतिम तिथि –  05/07/2024

आवेदन का माध्‍यम – आफलाईन

रिक्‍त पदों की जानकारी –

पद का नाम – कोपा(कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटेंट),संस्‍था का नाम- आईटीआई नगरनार,कुल पद – 01

पद का नाम – फिटर ,संस्‍था का नाम- आई.टीआई लोहण्‍डीगुड़ा,  कुल पद – 01

भर्ती का प्रकार – मेहमान प्रवक्ता भर्ती

शैक्षणिक योग्‍यता-

1.कोपा – मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से हाई स्‍कूल या पुराना गयारहवीं या उसके समतुल्‍य परीक्षा उत्‍तीर्ण हो।

अभ्‍यार्थी संबंधित ट्रेड से राष्‍ट्रीय व्‍यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्‍ट्रीय व्‍यवसाय प्रमाण पत्र/ राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्‍य व्‍यवसायिक परिषद से राज्‍य व्‍यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या बोर्ड से कम्‍प्‍यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्‍य संकाय में उपाधि अथवा इी.ओ.ई. से ए स्‍तर का प्रमाण पत्र या किसी विश्‍वविद्यालय या बोर्ड से बी.सी.ए/पी.जी.डी.सी.ए.

अभ्‍यार्थी जो डीजीटी के उच्‍च प्रशिक्षण संस्‍थानों से ए.टी.आई. /सी.टी.आई/ एन.व्‍ही.टी.आई/आर.व्‍ही.टी.आई/टी.ओ.टी उत्‍तीर्ण हो।

2.फिटर – मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से हाई स्‍कूल या पुराना गयारहवीं या उसके समतुल्‍य परीक्षा उत्‍तीर्ण हो।

अभ्‍यार्थी संबंधित ट्रेड से राष्‍ट्रीय व्‍यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्‍ट्रीय व्‍यवसाय प्रमाण पत्र/ राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्‍य व्‍यवसायिक परिषद से राज्‍य व्‍यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्‍ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्‍शन एवं मेनुफेक्‍चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्‍य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्‍तीर्ण

अभ्‍यार्थी जो डीजीटी के उच्‍च प्रशिक्षण संस्‍थानों से ए.टी.आई./सी.टी.आई/एन.व्‍ही.टी.आई/ आर.व्‍ही.टी.आई/ टी.ओ.टी उत्‍तीर्ण हो।

आयु सीमा –  01/01/2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।

वेतन मान– प्रतिमाह अधिकतम 15,000/- रूपये देय होगा ।

कैसे करे आवेदन

आवेदन निर्धारित संलग्‍न प्रपत्र में दिनांक 05.07.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्‍वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट द्वारा कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था, लोहण्‍डीगुड़ा ग्राम गढि़या तहसील लोहण्‍डीगुड़ा जिला बस्‍तर (छ.ग.) पिन – 494010 में जमा किया जा सकता है।

विभागीय अधिसूचना डाउनलोड : लिंक

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo