आकार आवासीय संस्था सुकमा में ऑडियोलॉजिस्ट एवं मनोवैज्ञानिक की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2024
आकार आवासीय संस्था सुकमा में स्वीकृत पदों के विरूद्ध ऑडियोलॉजिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट के एक-एक पद हेतु एकमुश्त मानदेय के आधार पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस प्रकार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से वॉक- इन -इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार छत्तीसगढ़
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि – 13/11/2024 के 11:00 बजे से 1:00 बजे तक
आवेदन का माध्यम – आवेदन ऑफलाइन मध्यम से करना होगा।
आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी –
पद का नाम – आडियोलाजिस्ट
पद को संख्य – 01
वेतन मान – 31680 (एकमुश्त)
पद का नाम – साइकोलॉजिस्ट
पद की संख्या – 01
वेतन मान – 31680 (एकमुश्त)
शैक्षणिक योग्यता – 1. आडियोलॉजिस्ट :- (Bachelors of Audiology & Speech Language Pathology (BASLP) B.S.C. (Speech and Hearing) From RCI recognized Institute) बी.ए.एस.एल.पी / एम. ए.एस.एल.पी. की डिग्री/डिप्लोमा) होना चाहिए। 2. साइकोलॉजिस्ट : बी.ए. इन साइकोलॉजी/एम.ए. इन साइकोलॉजी होना चाहिए।
आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे वॉक-इन-इन्टरव्यू आवेदन कार्यालय आकार आवासीय संस्था, सुकमा में दिनांक. 1.3.1.1.0/2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लिया जाएग।
चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : join