राजीव युवा उत्थान योजना : 2024 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन हुआ प्रारंभ
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत एस.एस.सी./ बैकिग/रेल्वे भर्ती बोर्ड / कर्मचारी चयन आयोग/छ.ग. व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके अंतर्गत 100 अभ्यर्थियों को निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोचिंग) अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
आवेदन का अंतिम तिथि – 22.11.2024
आवश्यक शैक्षणिक – 12वीं/ स्नातक उत्तीर्ण
आवेदन कैसे करें – आवेदन पजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालय दिवस/अवधि में स्वतः उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर मे जमा कर सकते है।निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की पात्रता हेतु अर्हता –
1.आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना आनवार्य है।
2.आवेदक भारत सरकार द्वारा छ.ग. राज्य के लिए घोषित SC, ST एवं छ.ग. शासन द्वारा घोषित OBC से हो तथा स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो।
3.आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
4.आवेदक को वैकिंग / रेल्वे/व्यापम / एस.एस.सी. द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं / स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। प्राक्चयन परीक्षा उत्तीण होने के उपरांत स्नातक प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिकता देते हुए चयन किया जाएगा एवं सीट रिक्त होने पर 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को लिया जाएगा।
5.ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हो वे इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे।
6.चयनित अभ्यर्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा।
7.ऐसे आवेदक जिनकी स्वयं की आय या माता-पिता/पालक की आय रू. 3.00 लाख वार्षिक तक है वे योजनांतर्गत संचालित प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
One comment
Pingback: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कपंनी लिमिटेड (CSPGCL) भर्ती 2024 : चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के रिक्त 1 पद पर भर्त