रायगढ़ समाचार : बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 8 जुलाई को

*प्लेसमेंट कैम्प 8 जुलाई को, 125 पदों पर होगी भर्ती*

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रायगढ़, 5 जुलाई 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 8 जुलाई 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त विभिन्न 125 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें मे.स्पंदना स्फूर्ति फायनेशियल लिमिटेड रायगढ़ द्वारा लोन ऑफिसर एवं रिकवरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.ऑटो सेंटर महिन्द्रा शो रूम रायगढ़ द्वारा सेल्स कंस्लटेंट, टेक्नीशियन, एक्स-मार्ट, एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, सर्विस एडवाईजर, इंश्योरेंस एक्जीक्यूटिव, वारेंटी मैनेजर, पीडीआई इनचार्ज, टेलीकालर, फ्लोर सुपरवाईजर, ड्राईवर एवं सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती होगी। मे.सिंघल इंटर प्राइसेस तरईमाल गेरवानी रायगढ़ में टे्रनी एक्सीक्यूटिव, टे्रनी क्वालिटी एवं ट्रेनी प्रोसेस तथा मे.शिवशक्ति एग्रीटेक लि.तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन: लिंक

Was this article helpful?
YesNo