बेरोजगारों के लिए रिक्त 12 पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प
Table of Contents
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.) के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से छत्तीसगढ के निजी कंपनी एवम् संस्थाओं में कुल 12 पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार अपनी आवश्यक शैक्षणिक एवम् तकनीकी योग्यता के अनुसार 09 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 से शाम 3:30 तक प्लेसमेंट कैम्प में आवेदन कर सकते है ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
नौकरी का प्रकार
PVT कंपनी
महत्त्वपूर्ण तिथि
09/07/2024
आवेदन का माध्यम
ऑफलाइन
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
रिक्त पदों कि जानकारी
1.Tractor Mechanic (Male)
पद की संख्या -3
2. Service Supervisor
पद की संख्या 01
3.Sales Geedam
पद की संख्या-02
4.Sales S+tukma
पद की संख्या 01
5.Computer Operator
पद की संख्या-02
6.Site Supervisor
पद की संख्या-01
7.HR And Admin
पद की संख्या-02
शैक्षणिक योग्यता
1.Tractor Mechanic
12th pass/Any Graduate/ITI Mechanic/ITI Automobile
Experience 1 year
वेतन मान प्रति माह – 6000/8000 रु
कार्य क्षेत्र – Bijapur/Jagdalpur
2.Service Supervisor
12th pass/Any Graduate/ITI Mechanic/ITI Automobile
Experience 1 year
वेतन मान प्रति माह – 8000/10000 रु
Work area – Bijapur/Jagdalpur
3.Sales Geedam & Bijapur
12th pass/Any Graduate
Experience 1 year
वेतन मान प्रति माह – 8000/10000 रु
Work area Bijapur
4.Sales S+tukma
12 Pass/Any graduate
Experience 1 year
वेतन मान प्रति माह – 8000/10000
Work area – Sukma
5.Computer Operator
12th Pass/Any graduate/ITI Specnilised in Microsoft
Experience 1 year
वेतन मान प्रति माह – 6000/8000 रू
Work Area – Jagdalpur
6.Site Supervisor
Any Graduate
Experience 1 year
वेतन मान प्रति माह – 10000/15000 रू
Work area – Jagdalpur
7.HR And Admin
NA
Experience NA
वेतन मान प्रति माह 8000 रू
Work area – Jagdalpur/Raipur/Bijapur
आयु सीमा
18 वर्ष से अधिक
आवेदन कैसे करें
अतः इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्य के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल में उपस्थित होकर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नोट भर्ती संबंधी जानकारी हेतु बीजापुर जिला के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) व टेलीग्राम ग्रुप (लिंक https://t.me/employment_office_bijapur_cg) में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Official Notification : download