पंडित सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) वि.वि. प्री बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

पंडित सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) वि.वि. प्री बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

           बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्री एग्जाम की  महत्वपूर्ण तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यह जानकारी उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

           विश्वविद्यालय के द्विवर्षीय बी.एड. एवं डी.एल.एड. दूरवर्ती पाठ्यक्रम के सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु प्रवेश नियमों के आधार पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। प्री. बी.एड. एवं प्री. डी.एल. एड प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

Official Website : https://pssou.ac.in

महत्वपूर्ण तिथियां –

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28 मार्च 2025 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 12 जून 2025 (रात्रि 12 बजे तक)
  • प्री.बी.एड. एवं डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा – 29 जून 2025 (संभावित)
  • आवेदन शुल्क – प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु आवेदन एवं कॉऊसलिंग रू. 1000.00 (रूपये एक हजार मात्र) के शुल्क के साथ ऑनलाइन भरें जायेंगे। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह निःशुल्क है।

पात्रता – बी.एड. कार्यक्रम हेतु पात्रता –

  1. स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी पात्र होगें। (विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/मानविकी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक तथा इंजिनियरिंग जिसने विज्ञान और गणित की विशेषज्ञता हो में 55 प्रतिशत अंक)। अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग की स्थिति में कम से कम 5 प्रतिशत अंक पाने की छूट होगी एवं सभी महिला अभ्यार्थी को स्नातक में कम से कम 5 प्रतिशत अंक की छूट होगी।
  2.  इसके साथ ही अभ्यर्थी यदि सेवारत अध्यापक है तो उसे प्रांरमिक शिक्षा में कोई पाठयक्रम यथा डी.एल.एस./डी.एड./बी.टी.आई/बी.टी.सी/डी.पी.ई. पूर्ण किया हुआ हो तथा छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालय में कार्यरत हो।
  3. यह भी कि इस कार्यक्रम के आवेदन के समय अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में कार्यरत् होना अनिवार्य है
  4. अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विकलांग तथा अन्य ऐसे वर्ग एवं संवर्ग के लिए अंको में छूट तथा सीट आरक्षण छ.ग. राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार लागू होगा।

डी.एल. एड. कार्यक्रम हेतु पात्रता

  1. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग / विकलांग की स्थिति में कम से कम 45 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। एवं सभी महिला अभ्यार्थी को 12 वी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।
  2.  साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/ माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 वर्ष का अध्यापन अनुभव प्राप्त हो (अभ्यार्थी के प्रवेश तिथि को अध्यापन अनुभव पूर्ण होना अनिवार्य होगा)। साथ ही अभ्यर्थी को सतत् वर्तमान में अध्यापन कार्यरत् होना आवश्यक है। 2 वर्ष से कम का अनुभव होने पर प्रवेश से वंचित किया जायेगा तथा कोई शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
  3. यह भी कि इस कार्यक्रम के आवेदन के समय अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/ माध्यमिक विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में कार्यरत् होना अनिवार्य है।
  4. अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / विकलांग तथा अन्य ऐसे वर्ग के लिए अंको में छूट तथा सीट आरक्षण छ.ग. राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार लागू होगा

कार्यक्रम में प्रवेश –

     बी.एड. कार्यक्रम की 500 सीटों तथा डी.एल.एड. की 2400 सीटों पर प्रवेश के लिए पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित/प्राविण्य सूची निर्माण करेगा। प्रवेश नियमों के आधार पर इस कार्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, नियमानुसार रैंकिंग (Ranking) सूची घोषित करेगा और केवल इसी सूची के आधार पर ऑन-लाइन/फेस-टू-फेस काऊन्सिलिंग के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा।

कार्यक्रम शुल्क – बी.एड. दूरवर्ती कार्यक्रम के शुल्क निम्नांकित हैं –

प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क – 30,000 /-

द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क – 30,000 /-

डी.एल.एड.- डी.एल.एड. दूरवर्ती कार्यक्रम के शुल्क निम्नांकित हैं-

प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क – 12,000 /-

द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क – 12,000 /-

अध्ययन केन्द्र परिवर्तन शुल्क – 1000 /-

विषय परिवर्तन शुक्ल (बी.एड) – 1000 /-

परीक्षा का माध्यम –

प्री-बी.एड. प्रवेश परीक्षा के प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगें। किंतु पाठ्यक्रम में प्रवेश उपरांत अध्ययन सामग्री हिन्दी में उपलब्ध होगी। छात्र हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में सत्रीय व सत्रांत परीक्षा दे सकेंगे।

कार्यक्रम अवधि –

बी.एड. व डी.एल.एड. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की न्यूनतम अवधि दो वर्ष तथा अधिकतम अवधि चार वर्ष की होगी अर्थात् प्रत्येक छात्र को प्रवेश प्राप्त होने के चार वर्ष के अंदर पाठ्यक्रम पूर्ण करना होगा। चार वर्ष पश्चात पंजीयन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।

प्रश्न-पत्र की रूप रेखा –

परीक्षा प्रश्न पत्र में दो भाग “अ” और “ब” होंगे। परीक्षण पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और प्रत्येक प्रश्न में एक अंक होगा। परीक्षा के अधिकतम अंक 100 हैं। पूरी परीक्षा का कुल समय दो घण्टे 15 मिनट होगा।

प्रवेश परीक्षा का स्तर – प्री बी.एड. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे तथा प्री-डी.एल.एड के प्रश्न 10+2 के स्तर के होंगे।

प्रश्न पत्र का प्रथम भाग –

सामान्य हिन्दी बोध – 10 अंक

सामान्य अंग्रेजी बोध – 10 अंक

तार्किक एवं विश्लेशन चिंतन – 20 अंक

शैक्षिक एवं सामान्य चेतना – 20 अंक

शिक्षण अधिगम एवं विद्यालय – 20 अंक

प्रश्न पत्र का द्वितीय भाग – विषयगत क्षमता कोई एक

विज्ञान अथवा गणित या सामाजिक विज्ञान – 20 अंक का।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

1.इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://pssou.ac.in पर जाएं।

2.रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें। जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। 3.मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन फॉर्म भरें।

4.फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर अवश्य रखें।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment