कार्यालय विद्यासागर पब्लिक स्‍कुल बलरामपुर (छ.ग.) शिक्षकों की भर्ती 2024

कार्यालय विद्यासागर पब्लिक स्‍कुल बलरामपुर (छ.ग.)

सी.बी.एस.ई. अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल शिक्षक सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक- 05/11.vdp/2024

आवेदन प्रस्‍तुत करने की तिथि – 25 मई 2024

आवेदन प्रस्‍तुत करने की अंतिम तिथि- 10 जून 2024

कार्यालय का पता- विद्यासागर पब्लिक स्‍कूल बलरामपुर (संतोषीनगर) जिला- बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.) पिन-497119

जरूरी सूचना – आरक्षित एवं अनारिक्षत महिला व पुरूष इस पद के लिए कोई रिजर्व नहीं है, सभी पद मुक्‍त है।

शै‍क्षणिक योग्‍यता – आवेदक इस पद के लिए किसी भी शासकीय व अर्धाशासकीय एवं निजी संस्‍थान (सूजीसी) से मान्‍यता प्राप्‍त महाविद्यालय व विश्‍वविद्यालय से किसी भी संक्राय में उत्‍तीर्ण स्‍नातक या स्‍नातकोत्‍तर (पूजी, पीजी) एवं अभ्‍यर्थी प्रशिक्षित (डी-एड, बी-एड, सी.जी-टेट) होना अनिवार्य हैं। 3 से 5 वर्ष की अनुभवी व्‍यक्तियों को पहले प्राथमिकता देने की संभावना है।

पद:-

1. अंग्रेजी – 2 पद

योग्‍यता- एम.ए. (अंग्रेजी) बी.एड.

2. विज्ञान – 1 पद

योग्‍यता- बी.एससी.एग्री/बी.एससी/एम.एसपी.बी.एड.

3. गणित – 1 पद

योग्‍यता- बी.एससी./एम.एससी. गणित बी.एड.

4. सामाजिक विज्ञान- 1 पद

योग्‍यता – एम.ए (इतिहास/भूगोल) बी.एड.

5. हिन्‍दी – 1 पद

योग्‍यता – एम.ए. हिन्‍दी बी.एड.

6. प्राथमिक शिक्षक – 2 पद

योग्‍यता- बी.ए.बी.काॅम, बी.एससी. डी.एल.एड.,डी.एड./बी एड.

7.व्‍यायाम शिक्षा – 1 पद

योग्‍यता- बी.पी.एड/एम.पी.एड.

8. संगीत – 1 पद

योग्‍यता- संगीत विरशाद

आवेदन कैसे करे – आवेदक आवेदन को स्‍वयं उपस्थित होकर या मेल, व्‍हाट्सप्‍प के माध्‍य से भी आवेदन कर सकते हैं।

इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने बायोडाटा को इस पते पर भेज सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 7987074202, 8959791954

vspschool11gmail.com

 

Official Notification Download Here: LInk

 

 

Was this article helpful?
YesNo