कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) NHM. भर्ती, पात्र-अपात्र सूची जारी 2024
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) में राष्ट्रीय मिशन स्वास्थ्य के अंतर्गत कार्यालयीन पत्र क्रमांक /एन.एच.एम./2023-24/2515 के तहत Nursing Officer के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से विभाग द्वारा पात्र-अपात्र सूची तैयार की गई है जिसे कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।
इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली भांति से अवलोकन करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय में दिनांक 29 जुलाई 2024 05:00 बजे तक अपनी दावा आपत्ति रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट अथवा सीधा जमा का सकते हैं। दावा आपत्ति में केवल त्रुटि सुधार की कार्यवाही की जायेगी, विज्ञापन के अंतिम तिथि के उपरांत जारी कोई भी नवीन दस्तावेज संलग्न/सम्मिलित किए जाने पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।
29 जुलाई 2024 के उपरांत दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए BSC Nursing OR GNM Course with passes & live Ragistration of CG Nurses Registration Counseling मेरिट एवम् अनुभव अंको के आधार पर 1 पद के लिए 1:10 के आधार पर बुलाकर नियुक्ति हेतु कौशल परिक्षा/लिखित परीक्षा, साक्षात्कार/मेरिट से ली जाएगी।
दावा-आपत्ति का अंतिम तिथि
29 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक
विभागी PDF लिंक : download
टेलीग्राम लिंक : join