कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/एन.एच.एम/एच.आर/एन.एस-2711/2023-24/4140 बलौदाबाजार, दिनांक 1 जून 2023 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसकी प्रारंभिक पात्र-अपात्र की सूची 13 मार्च 2024 को जारी की गई थी, तत्पश्चात दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी जिसके निराकरण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जिले की विभागीय वेबसाइट में प्रकाशित की गई है।
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने की तिथि: 1 जून 2023
पात्र-अपात्र सूची: 13 मार्च 2024
नोट: कार्यालयीन पत्र क्र./एन.एच.एम/एच.आर/2023-24/2164 बलौदाबाजार दिनांक 13 मार्च 2024 के दावा-आपत्ति हेतु सूचना के नोट क्रमांक 01 अनुसार नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखंड बिलाईगढ़ हेतु स्वीकृत रिक्त पदों को विलोपित किया गया था। विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का कार्यक्रमवार रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:
1 (अ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रकाशित मूल विज्ञापन के सरल क्रमांक 1 से अंकित ए.एन.एम पद के कुल 10 पदों में से विकासखंड-बिलाईगढ़ के 03 पद के विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का कार्यक्रमवार रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:
पदनाम, कार्यक्रम एवं रिक्त पद की संख्या:
1. पदनाम: 2nd ANM, कार्यक्रम: NHM, रिक्त पद: 02
2. पदनाम: ANM, कार्यक्रम: RBSK, रिक्त पद: 04
3. पदनाम: ANM, कार्यक्रम: NUHM, रिक्त पद: 01
1 (ब) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रकाशित मूल विज्ञापन के सरल क्रमांक 3 में lab technician पद के कुल 06 पदों में से विकासखंड-बिलाईगढ़ के 01 पद के विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का कार्यक्रमवार रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:
पदनाम, कार्यक्रम एवं रिक्त पद की संख्या:
1. पदनाम: laboratory technician-DPHL, कार्यक्रम: IDSP, रिक्त पद: 04
2. पदनाम: laboratory technician, कार्यक्रम: NUHM, रिक्त पद: 01
1 (स) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रकाशित मूल विज्ञापन के सरल क्रमांक 5 में अंकित डेंटल असिस्टेंट पद के कुल 04 पदों में से विकासखंड-बिलाईगढ़ के 01 पद के विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:
पदनाम, कार्यक्रम एवं रिक्त पद की संख्या:
1. पदनाम: dental assistant, कार्यक्रम: NOHP, रिक्त पद: 03
पीडीएफ लिंक: Click here
टेलीग्राम लिंक: Join Group