WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/एन.एच.एम/एच.आर/एन.एस-2711/2023-24/4140 बलौदाबाजार, दिनांक 1 जून 2023 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसकी प्रारंभिक पात्र-अपात्र की सूची 13 मार्च 2024 को जारी की गई थी, तत्पश्चात दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी जिसके निराकरण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जिले की विभागीय वेबसाइट में प्रकाशित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन पत्र जमा करने की तिथि: 1 जून 2023

पात्र-अपात्र सूची: 13 मार्च 2024

नोट: कार्यालयीन पत्र क्र./एन.एच.एम/एच.आर/2023-24/2164 बलौदाबाजार दिनांक 13 मार्च 2024 के दावा-आपत्ति हेतु सूचना के नोट क्रमांक 01 अनुसार नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखंड बिलाईगढ़ हेतु स्वीकृत रिक्त पदों को विलोपित किया गया था। विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का कार्यक्रमवार रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:

1 (अ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रकाशित मूल विज्ञापन के सरल क्रमांक 1 से अंकित ए.एन.एम पद के कुल 10 पदों में से विकासखंड-बिलाईगढ़ के 03 पद के विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का कार्यक्रमवार रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:

पदनाम, कार्यक्रम एवं रिक्त पद की संख्या:

1. पदनाम: 2nd ANM, कार्यक्रम: NHM, रिक्त पद: 02
2. पदनाम: ANM, कार्यक्रम: RBSK, रिक्त पद: 04
3. पदनाम: ANM, कार्यक्रम: NUHM, रिक्त पद: 01

  Railway Recruitment Board CEN:01/2024 ALP महत्वपूर्ण सुचना

1 (ब) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रकाशित मूल विज्ञापन के सरल क्रमांक 3 में lab technician पद के कुल 06 पदों में से विकासखंड-बिलाईगढ़ के 01 पद के विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का कार्यक्रमवार रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:

पदनाम, कार्यक्रम एवं रिक्त पद की संख्या:

1. पदनाम: laboratory technician-DPHL, कार्यक्रम: IDSP, रिक्त पद: 04
2. पदनाम: laboratory technician, कार्यक्रम: NUHM, रिक्त पद: 01

1 (स) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रकाशित मूल विज्ञापन के सरल क्रमांक 5 में अंकित डेंटल असिस्टेंट पद के कुल 04 पदों में से विकासखंड-बिलाईगढ़ के 01 पद के विलोपन पश्चात शेष रिक्त पदों का रोस्टर पद्धति अनुसार आरक्षण निम्नानुसार है:

पदनाम, कार्यक्रम एवं रिक्त पद की संख्या:

1. पदनाम: dental assistant, कार्यक्रम: NOHP, रिक्त पद: 03

पीडीएफ लिंक: Click here

टेलीग्राम लिंक: Join Group

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Mr. VIJAY JOSHI

I'm a Senior WordPress (CMS) Web Designer and Digital Marketing Expert with Over 9+ Years of experience in this Field. And deliver up to 500+ websites. Contact us for website and digital marketing Services.

Check Also

जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के विज्ञापन को निरस्त करने के संबंध में सूचना

Follow Us जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के …

Leave a Comment