कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर (छ.ग.) भर्ती 2024
Table of Contents
कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक/181/कले०/नीति आयोग/2024 बीजापुर दिनांक 19.06.2024 के द्वारा प्रदाय किये गये प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के तहत दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में सेंट्रल लाइब्रेरी बीजापुर के लिए निम्नानुसार अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए गैरशैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो वे अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण तिथियां
18/07/2024 से 26/07/2024 तक कार्यालयीन दिवस समय सायं 5:30 बजे तक।
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पदों कि जानकारी
1.ग्रंथपाल-01 पद (अनारक्षित)
2.डाटा एंट्री ऑपरेटर-01 पद (अनारक्षित)
3.भृत्य-02 पद (अनारक्षित-1, अजजा-1)
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम अस्थाई रूप से 1 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
1.ग्रंथाल के लिए
मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं बी.लिब. प्रशिक्षण/उपाधि अनिवार्य है।
2.डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए
1. किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।
2. किसी मान्यता प्राप्त संख्या से डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में 1 वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र (10000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होना चाहिए।)
3.भृत्य के लिए
50% परीक्षाफल के साथ आठवीं उत्तीर्ण। यदि किसी अभ्यर्थी के अंकसूची में ग्रेड़ अंकित हो तो संस्था प्रमुख से अंक निर्धारण (प्राप्तांक/पूर्णांक) कराया जाना अनिवार्य है।
आयु सीमा तथा छूट
आवेदक की उम्र ग्रंथपाल पद हेतु 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर/भूत्य पदों हेतु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 5वीं, 8वीं एवं 10वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
वेतन मान
1.पुस्तकालय अध्यक्ष-35000 रू/
2.डाटा एंट्री ऑपरेटर-16000 रू/
3.भृत्य-12000 रू/
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर, पिन-494444 के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से दिनांक 18/07/2024 से 26/07/2024 तक कार्यालयीन दिवस समय सायं 5:30 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
1.ग्रंथपाल
1.चयन प्रक्रिया में 12वीं, स्नातक एवं ची लिय में शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
2.जिसमें 12वीं के कुल प्रतिशत का 30 प्रतिशत, स्नातक के कुल प्रतिशत का 50 प्रतिशत एवं बी.लिब के कुल प्रतिशत का 20 प्रतिशत के योग के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
3.उक्त मेरिट सूची के आधार पर प्रत्येक पद के विरूद्ध पांच गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। अंतिम चयन सूची शैक्षणिक योग्यता के अंक एवं साक्षात्कार में
4.प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जावेगी। जिसमे शैक्षणिक योग्यता का अंक एवं साक्षात्कार के 20 अंक के प्राप्तांक के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार होगी।
2.डाटा एंट्री ऑपरेटर
1.चयन प्रक्रिया में 12वीं के शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
2.उक्त मेरिट सूची के आधार पर प्रत्येक पद के विरुद्ध पांच गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जावेगा।
3.अंतिम चयन सूची शैक्षणिक योग्यता के अंक एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के योग के आधार पर तैयार की जावेगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता का 50 प्रतिशत एवं कौशल परीक्षा का 50 प्रतिशत अंक होगा।
3.भृत्य
1. चयन प्रक्रिया में 8वीं के शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी।
चयन संबंधी उपरोक्त नियम एवं शर्तों में चयन समिति के द्वारा बदलाव किया जा सकता है। समस्त प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : join