कार्यालय जिला आयुष अधिकारी बीजापुर (छ.ग.) भर्ती 2024 : संशोधित प्रेस विज्ञापन
कार्यालय जिला आयुष अधिकारी, बीजापुर (छ०ग०) के पत्र क्रमांक/स्था./2023/581 बीजापुर दिनांक 31.05.2023, के तहत् सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक केवल राजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र जारी किया गया था,
सरल क्रं.-01 से 06 तक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएं शर्त रखी गयी थी, जिसमें सरल क्रं. 05 नियम व शर्ते क्रमांक (xvii) में उम्मीदवारों का नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया जावे, जो स्वप्रमाणित हो लिखा गया है, जिसे शिथिल करते हुए समस्त प्राप्त आवेदनों में चस्पा पासपोर्ट साईज फोटो पर हस्ताक्षर अनिवार्य नहीं करते हुए केवल फोटोयुक्त आवेदन को मान्य करते हुए चयन समिति द्वारा पात्र मान्य किया गया है।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link