कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला कबीरधाम छ.ग. भर्ती .. दावा आपत्ति आमंत्रित

कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला कबीरधाम छ.ग.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला कबीरधाम छ.ग. में संयोजक (महिला), ड्रेसर ग्रेड 01 एवं ड्रेसर ग्रेड 02 के दिनांक 01. 09. 2023 से दिनांक 08.09.2023 तक विभागीय ईमेल आई-डी cmho12kabirdham@gmail.com के माध्‍यम से दावाआपत्ति मगाया गया था। दावाआपत्ति का विभाग द्वारा निराकरण कर सूची जारी किया गया था।

कार्यालीन सूचना पत्र क्रमांक / सीधी भर्ती/ 2024 / 4988 कबीरधाम दिनांक 29.07.2024 के तहत उक्‍त पदों की मेरिट सूची तथा संवर्ग वार सूची जारी किया गया है।

अतंएव अभ्‍यार्थीयों का दस्‍तावेज सत्‍यापन निम्‍नानुसार है- उक्‍त सूची जिले के वेबसाईट https://kawardha.gov.in एवं विभागीय वेबसाईट  उपलब्‍ध है।

सीधी भर्ती पद का नाम निम्‍न प्रकार से है-

1. ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य संयोजक महिला का और ड्रेसर ग्रेड 02 दस्‍तावेज सत्‍यापन दिनांक 06.08.2024 को है

2. ड्रेसर ग्रेड 01 का 07.08.2024

 

अभ्‍यार्थीयों का दस्‍तावेज सत्‍यापन सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक किया जावेगा, तथा अभ्‍यार्थी उक्‍त दिनांक कोउपस्थित नहीं होने की स्‍िथत‍ि में स्‍वतंअनुपस्थित माना जायेगा तथा अपात्र की श्रेणी में माना जायेगा।

अभ्‍यार्थीयों अपना समस्‍त मूल दस्‍तावेज उनके दो छायाप्रति एवं पासर्पोट साईस की 02 फोटो साथ में लावे।

अभ्‍यार्थीयों अपना अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में उक्‍त पद हेतु नियुक्ति आदेश तथा प्रथउपस्थिति दस्‍तावेज की छायाप्रति साथ में लावें।

 

नोट- विस्‍तृत जानकारी प्राप्‍त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

विभागीय पीडीएफ लिंंक Link

 

टेलीग्राम लिंक

Want to join? Click here

 

Was this article helpful?
YesNo