कार्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा वाहन चालक (संविदा) पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों का स्कोर चार्ट जारी 2025

कार्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा वाहन चालक (संविदा) पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों का स्कोर चार्ट जारी 2025

Krishi vigyan kendra kawardha bharti 2024 |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

            कार्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा द्वारा विज्ञापन क्रमांक/व.वै. एवं प्र./कृ.वि.के./स.नि./2024-25/630 कवर्धा दिनांक 20.12.2024 द्वारा विज्ञापित वाहन चालक (संविदा) के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों के मूल्यांकन उपरांत मूल्यांकन प्रतिवेदन (Score Chart) की सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in or www.kvkkawardha.org पर अपलोड कर दिया गया है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से 14.02.2025 तक Score Chart पर दावा आपत्ति आमंत्रित किए जाते है। इस संबंध में दावा आपत्ति डाक के माध्यम से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा, प्रक्षेत्र नेवारी जिला कबीरधाम (छ.ग.) 491995 में की जा सकती है। किसी भी कारणवश विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link 
व्हाट्सएप लिंक  Link

 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment