कार्यालय- न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- जशपुर भर्ती : प्रारंभिक लिखित परीक्षा तिथि जारी 2025
कार्यालय- न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- जशपुर (छ०ग०) के अंतर्गत सहा.ग्रेड-03 के रिक्त 01 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात विभाग द्वारा पात्र अपात्र सूची जारी कर निर्धारित तिथि तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार प्राप्त दावा आपत्ति के पश्चात विभाग द्वारा दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा सहा.ग्रेड-03(Typist) के 01 पद के विरुध्द भर्ती परिक्षा केन्द्र शासकीय रामभजन राय एन.ई.एस. स्ना. महाविद्यालय जशपुर में दिनांक 06 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे निर्धारित किया गया था। इस प्रकार सभी पात्र अभ्यर्थी कार्यालय- न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- जशपुर (छ०ग०) के आधिकारिक वेबसाइट https://jashpur.dcourts.gov.in/hi/notice-category/नियुक्ति/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- परीक्षा केन्द्र का नाम : शास. रा.भ.रा. एन.ई.एस. स्ना. महाविद्यालय जिला जशपुर छ०ग०
- परीक्षा का दिनांक-06.04.2025
- परीक्षा का समयः प्रातः 10.00 बजे
छत्तीसगढ़ कोर्ट भर्तियो के लिखित परीक्षा के लिए हमारी ये पुस्तक जरुर पढ़ें
छ०ग० कोर्ट भर्तियों के लिए एक मात्र पुस्तक “छ०ग० कोर्ट वारियर्स”- By Sunil Sir
परीक्षार्थी के लिये अनुदेश –
1.परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी।
2.परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र एवं वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा में केवल काले अथवा नीले पेन का ही उपयोग करें।
3.परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, वर्णित कागजात, चीट पुस्तक, नोट्स, पेजर, केल्क्यूलेटर, मोबाईल, लौंग टेबल, आदि रखना वर्जित है। अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित किया जावेगा, जिसके लिये परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
4.प्रवेश पत्र में दिये गये निर्धारित स्थान पर आवेदन पत्र में संलग्न किये गये फोटी के अनुसार ही फोटो चिपकाना/चस्पा करना अनिवार्य है।
5.परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर केवल परीक्षा के दिन, परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक के समक्ष ही करें
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Download
टेलीग्राम लिंक
व्हाट्सएप लिंक
