कार्यालय न्यायधीश, परिवार न्यायलय, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के अंतर्गत प्रकाशित भर्ती विज्ञापन क्रमांक 01/2023 दिनांक 11/07/2023 में सहायक ग्रेड 3 के कुल रिक्त 04 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से अभ्यर्थियों की पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है जिसे कार्यालय जिला एवम् सत्र न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के ऑफिशियल वेबसाइट पर 12/06/2024 को पात्र/अपात्र सूची अपलोड कर दिया गया है।
इस प्रकार सभी अभ्यर्थि पात्र/अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने के पश्चात जो कोई भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है वे अभ्यर्थी 15 दिनों के अंदर कार्यालयीन समय में रजिस्टर्ड डाक से/स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल के माध्यम से अपना दावा आपत्ति लिखित में दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं जिस पर समिति द्वारा अंतिम निर्णय लेकर पात्र सूची जारी किया जायेगा,जिसपर अभ्यर्थियों को आपेक्ष करने का अधिकार नहीं होगा।
दावा/आपत्ति दिनांक दिनांक 27/06/2024 शाम 05:30 तक पहुंचना चाहिए उसके पश्चात प्राप्त दावा/आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थी समय-समय पर कार्यालय जिला एवम् सत्र न्यायालय,दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
रिक्त पदों कि जानकारी
पद का नाम-सहायक ग्रेड-03
पदों कि संख्या-04
भर्ती का प्रकार-रेगुलर
विभागीय PDF लिंक- Download
टेलीग्राम लिंक- Join
official website : link