कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला महासुमन्द छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 16.02.2024 को सीधी भर्ती (संविदा) विकास सहायक ,लेखपाल, सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के पदो पर निकाली गई थी, जिसका आवेदन करने की अंतिम तिथि 25.02.2024 थी ,
जिला खनिज संस्थान न्यास महासमुन्द हेतु विकास सहायक, लेखपाल, सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य प्राप्त आवेदन का परीक्षण करके पात्र/अपात्र की सूची जारी कर दी गई है। दावा आपत्ति का प्रकाशन, केवल आवेदकों द्वारा आवेदित ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं संलग्न दस्तावेजों के आधार पर पात्रता / अपात्रता की का निर्धारण किया गया है।
यदि पात्र/अपात्र की सूची में किसी भी अभ्यार्थी की आपत्ति हो तो वह दिनांक 31.05.2024 से 09.06.2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास महासमुन्द, कलेक्ट्रोरेट परिसर , प्रथम तल, खनिज शाखा,महासमुन्द,पिन 439445 के पते परअथवा डी.एम.एफ शाखा के ई-मेल आईडी dmftmahasamund@gmail.com पर (संलग्न दस्तावेजों की पी.डी.एफ) अथवा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रमाणित दस्तावेजों साहित निर्धारित समय में दावा – आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
नियत अवधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। किसी भी प्रकार के विवाद पर अंतिम निर्णय कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास महासमुन्द का होगा ।
जिला महासमुंद ओफिसिअल वेबसाइट : Link
दावा आपत्ति सुचना नोटिफिकेशन : Download
पात्र-अपात्र सूचि यहाँ से देखें : download