बी.एड(विभागीय)/एम.एड.(विभागीय)व एम.एड. सीधी भर्ती सत्र 2024-26 में प्रवेश की सूचना
सत्र 2024-26 के लिए शासकीय उन्न्त शिक्षा अध्ययन संस्थान,बिलासपुर शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर व शासकीय शिक्षा महाविद्यालय कांकेर में संचालित द्विवर्षीय पाठ्यक्रम बी.एड. (विभागीय) तथा शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर /उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में संचालित एम.एड.(विभागीय) व एम.एड. (सीधी भर्ती ) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एस.सी.ओ.आर.टी. के वेबसाइट में निम्नांकित तिथियों तक कर सकते है—
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
ऑनलाइन आवेदन कीअंतिम तिथि-
01.08.2024 से 07.08.2024
महाविद्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
14.08.2024 तक
चयन परीक्षा का दिनांक-
03.09.2024
आवेदन का माध्यम- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
पाठ्यक्रम का नाम- बी.एड.(विभागीय), एम.एड. (विभागीय), एम.एड.(सीधी भर्ती)
चयन प्रक्रिया-
शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में एम.एड(विभागीय)/एम.एड.(सीधी भर्ती) में प्रवेश चयन परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर के लिए सीधी भर्ती तथा एम.एड(विभागीय) हेतु पृथक-पृथक मेरिट सूची बनाई जायेगी।
पीडिएफ लिंक- download
टेलीग्राम लिंक- link
Contact us for online form filling: Contact