WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला कोरिया (छ०ग०) में रिक्त विभिन्न संविदा पदों पर नई भर्ती 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला कोरिया (छ०ग०) में रिक्त विभिन्न संविदा पदों पर नई भर्ती 2024

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आर.ओ.पी. वर्ष 2022-24 में स्वीकृत मानव संसाधन के आधार पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ कोरिया जिले में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। जिसके अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अन्र्तगत जिला स्तर पर रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप दिनाँक 13 अगस्त 2024 से आवेदन कर सकते हैं।

 

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।

 

नौकरी का प्रकार

राज्य सरकार छत्तीसगढ़

 

आवेदन का अंतिम तिथि

13 अगस्त 2024 से 03 सितंबर 2024 तक

 

आवेदन का माध्यम

आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।

 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति आर.सी.एच. फ्लेक्सीपुल, कोरिया (DISTRICT HEALTH SOCIETY RCH FLEXI POOL KOREA) के नाम से जारी डीडी (Demand Draft) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

 

मानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से कम आय के पदो के लिये

दिव्यांग/अजा/अजजा 100 रू/-

अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला 200 रू/-

अनारक्षित वर्ग के लिए 300 रू/-

 

मानदेय प्रतिमाह 25000 से अधिक आय के पदो के लिये

दिव्यांग/अजा/अजजा 100 रू/

अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला 200 रू/

अनारक्षित वर्ग के लिए 300 रू/

 

रिक्त पदों कि जानकारी

1.पद का नाम – नर्सिंग ऑफिसर (PHC)

रिक्त पदों – 02

वेतनमान  – 16500/

 

2.पद का नाम – नर्सिंग ऑफिसर (ICU)

रिक्त पदों – 02

वेतनमान- 16000/-

 

3.पद का नाम – नर्सिंग अधिकारी (यूएचडब्ल्यूसी)

रिक्त पदों – 04

वेतनमान – 16500/

 

4.पद का नाम – नर्सिंग ऑफिसर (SNCU)

रिक्त पदों – 01

वेतनमान – 16000/-

 

5.पद का नाम – नर्सिंग ऑफिसर (Nurses in Emergency care (Emergency)

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 16500/-

 

6.पद का नाम – ए.एन.एम.

रिक्त पदों – 03

वेतनमान – 12000/-

 

7.पद का नाम – सी.एच.ओ. (सामुदायिकस्वास्थ्य अधिकारी)

रिक्त पदों – 06

वेतनमानन – 16500/-

 

8.पद का नाम – डी.पी.एच.एन.

रिक्त पदों – 01

वेतनमान – 30000/-

 

9.पद का नाम – साईकेट्रिक नर्स

रिक्त पदों – 01

वेतनमान – 31500/-

 

10.पद का नाम – सामुदायिक नर्सें

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 16500/-

 

11.पद का नाम – साईकोलॉजिस्ट

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 31500/-

 

12.पद का नाम – फिजियोथेरेपिस्ट

रिक्त पदों – 02

वेतनमान – 18000/-

 

13.पद का नाम – आयुष चिकित्सा अधिकारी (पुरुष) (आर.बी. एस. के)

रिक्त पदों – 02

वेतनमान – 25000/-

 

14.पद का नाम – सोशल वर्कर

रिक्त पदों – 01

वेतनमान – 22000/-

 

15.पद का नाम – एम.पी. डबल्यू (पु०)

रिक्त पदों – 04

वेतनमान- 14000/-

 

16.पद का नाम – लैब टेक्निीशियन

रिक्त पदों – 03

वेतनमान – 14000/-

 

17.पद का नाम – लैब टेक्निीशियन (BPHU)

रिक्त पदों – 03

वेतनमान- 14000/-

 

18.पद का नाम – रेडियोग्राफर (BPHU)

रिक्त पदों – 05

वेतनमान- 15000/-

 

19.पद का नाम – इंस्ट्रक्टर फॉर हेयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 15000/-

 

20.पद का नाम – कांउसलर

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 12000/-

 

21.पद का नाम – एच डब्ल्यू सी. संगवारी (काउंसलर)

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 13500/-

 

22.पद का नाम – जू. सचिवीय सहायक

रिक्त पदों – 04

वेतनमान- 12000/-

 

23.पद का नाम – एच.डब्ल्यू, सी. संगवारी (डाटा)

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 13500/-

 

24.पद का नाम – ओ.टी. टेक्निीशियन

रिक्त पदों – 02

वेतनमान– 14000/-

 

25.पद का नाम – लैब असिस्टेंट

रिक्त पदों – 02

वेतनमान– 8800/-

 

26.पद का नाम – पीवर सर्पोटर

रिक्त पदों – 01

वेतनमान– 10000/-

 

27.पद का नाम – चतुर्थ श्रेणी

रिक्त पदों – 04

वेवेतनमान- 10000/-

 

28.पद का नाम – सुरक्षा गार्ड

रिक्त पदों – 04

वेतनमान- 10000/-

 

29.पद का नाम – क्लीनर

रिक्त पदों – 02

वेतनमान- 8800/-

 

30.पद का नाम – सर्पोट स्टॉफ (हाउस कीपिंग स्टॉफ)

रिक्त पदों – 08

वेतनमान-10000/-

 

31.पद का नाम – कुक कम केयर टेकर

  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र, जगदलपुर, बस्तर के अंतर्गत कार्यक्रम सहायक (पौधा रोग विज्ञान) के पद पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन।

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 8800/-

 

32.पद का नाम – आया बाई

रिक्त पदों – 02

वेतनमान- 8800/-

 

33.पद का नाम – लैब टेक्निीशियन

रिक्त पदों – 03

वेतनमान- 21000/-

 

34.पद का नाम – काउंसलर

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 21000/-

 

35.पद का नाम – चिकित्सा अधिकारी

रिक्त पदों – 01

वेतनमान- 72000/-

 

भर्ती का प्रकार

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।

 

शैक्षणिक योग्यता

1. Nursing Officer (PHC) ke लिए

01. B.Sc Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing 02. General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

2.नर्सिंग ऑफिसर (ICU) के लिए

01. B.Sc Nursing Post Basic B.Sc. Nursing 02. General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

3.नर्सिंग अधिकारी (यूएचडब्ल्यूसी)

01. B.Sc Nursing Post Basic B.Sc. Nursing 02. General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

4.नर्सिंग ऑफिसर (SNCU) के लिए

01. B.Sc Nursing Post Basic B.Sc. Nursing 02. General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

5.नर्सिंग ऑफिसर (Nurses in Emergency care (Emergency) के लिए

01. B.Sc Nursing Post Basic B.Sc. Nursing 02. General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

6.ए.एन.एम. के लिए

12th Passed, ANM passed & INC affiliated training center & live registration in Chhattisgarh Nursing Registration Counseling

 

7. सी.एच.ओ. (सामुदायिकस्वास्थ्य अधिकारी) के लिए

1. Certificate course in Community Health including B.Sc Nursing course from a recognized university.

(BSC Nursing Cartificate in Community Health Integrated Course) Uting. Or Post Basic B.Com including Certificate Course in Community Health from a recognized university. S. C. Nursing course (Post Basic BSC Nursing Cartificate in Community Health Integrated Course) passed. It is mandatory for the candidate to have active registration in Chhattisgarh Nursing Council.

 

8.डी.पी.एच.एन. के लिए

MSC Nursing Regular) + 1Year Experience (previlage to Community Helth Candidate) +Live Registration of CG Nurses Registration Council. Or BSC Nursing (regular) +3 Year Experience Live Registration of Cg Nurses Registration Council (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

9.साईकेट्रिक नर्स के लिए

M.Sc Psychiatric Nursing or B.Sc Nursing with Diploma in Psychiatric Nursing (must be registered with 700 Nursing Council) (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1 & 2)

 

10.सामुदायिक नर्सें के लिए

B.Sc. It is mandatory to be registered with Nursing Council in Chhattisgarh.

 

11.साईकोलॉजिस्ट के लिए

M.Phil Psychology, in case of not having the above eligibility, M.Sc./M.A. Psychology (Regular) will be given preference. If M.Phil. in the district In case Psychology candidates are not available, preference should be given to M.Sc./MA Psychology (Regular).

 

12.फिजियोथेरेपिस्ट के लिए

It is mandatory to have Bachelor’s Degree in Physioterapy (B.P.T) registered with the concerned council.

 

13.आयुष चिकित्सा अधिकारी (पुरुष) (आर.बी. एस. के) के लिए

BAMS/BIMS/BUMS Degree Registration from any GOI Reconised (BAMS/BHMS/BUMS) Ayush, Homeo. Unani Registration Board & live registration in Chhattisgarh Ayush Board Registration Counseling.

 

14.सोशल वर्कर के लिए

M.Phil Psychiatric Social Work will be given preference. In case of not having the above qualification, preference will be given to Master of Social Worker (Regular).

 

15.एम.पी. डबल्यू (पु०) के लिए

Must have passed Higher Secondary Examination (10+2) examination with Biology Subject. One Year Diploma in Multipurpose Worker Training or Equivalent Training from a Training centre recognized by the state government and registered in Chhattisgarh Paramedical Council.

 

16.लैब टेक्निीशियन के लिए

BMLT/DMLT and Pathology in para Medical Course Passed and Registration in Chhattisgath Para Medical Council.

 

17.लैब टेक्निीशियन (BPHU) के लिए

BMLT/DMLT and Pathology in para Medical Course Passed and Registration in Chhattisgath Para Medical Council.

 

18.रेडियोग्राफर (BPHU) के लिए

पैरा मेडिकल कोर्स में बीएमएलटी/डीएमएलटी और पैथोलॉजी उत्तीर्ण और पंजीकरण

छत्तीसगढ़ पैरा मेडिकल काउंसिल।

 

19.इंस्ट्रक्टर फॉर हेयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन के लिए

Diploma in Training young deaf and hearing handicapped (DTYDHH) form RCI recognized institute.

 

20.कांउसलर के लिए

PG Degree/Diploma in psychology/ Counseling/Health Education/Mas sCommunication/social Science.

 

21.एच डब्ल्यू सी. संगवारी (काउंसलर) के लिए

  CG Upcoming Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत जल संसाधन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती

Any Graduate +MSW

 

22. जू सेक्रेटेरियल असिस्टेन्ट

12th Passed with at least 1 year Computer Diploma.

 

23.एच.डब्ल्यू, सी. संगवारी (डाटा) के लिए

Any Graduate + PGDCA

 

24.ओ.टी. टेक्निीशियन के लिए

जीव विज्ञान, रासायन में 10+2 उत्तीर्ण। 2. ओ०टी० टेक्निशियन पैरामेडिकल कोर्स एवं घ०गा० पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

 

25.लैब असिस्टेंट के लिए

12th Pass in Biology & 2 Year Experience Priority given to health related Experience)

 

26.पीवर सर्पोटर के लिए

The Peer Supporter Shuld be a pereson Preferably Wirth or Recovrerd Form the Disease (Hepatitis B or Hepatitis C), With a Minimum of Intermediate (12th forme Science)) Level education S/he Must also sound knowledge of the local Language and Working Knowledge of English.

 

27.चतुर्थ श्रेणी के लिए

10th Passed

 

28.सुरक्षा गार्ड के लिए

10th Passed (आयु लीगा 21 से 40 वर्ष एवं न्यूनतम ऊचाई 160 से. मी. होना अनिवार्य है।। अनुभव शायजीय/ अर्द्ध शासकीय/निजि संस्था में सेक्यूरीटी गार्ड के रूप में कार्य करने का 01 वर्ष का अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा निवास ग्राम/शहर अनुसार सरपंच/वार्ड पार्षद द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

 

29.क्लीनर पद के लिए

न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता (8 वीं पास)

 

30. सर्पोट स्टॉफ (हाउस कीपिंग स्टॉफ) के लिए

न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता (8 वीं पास)

 

31.कुक कम केयर टेकर के लिए

न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता (8 वीं पास)

 

32.आया बाई के लिए

न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता (8 वीं पास)

 

33.लैब टेक्निीशियन के लिए

Graduate in medical Laboratory Technology (B.Sc.) OR DMLT, The services of Existing 1.Ts who do not hold a DMLT may be continued if they done a certificate course in medical Laboratory Technology and have more than 5 year Experience of working in the

 

ICTC/PPTC/ART centre under the National Aids Control Programme. DMLT. The services

 

of Existing LTs who do not hold a DMLT may be continued if they done a certificate course in medical Laboratory Technology and have more than 5 year Experience of working in the ICTC/APFC/ART centre under the Nation Aids Control Programme 2 Other Expertise required-Working Knowledge of computer. Minimum 1 year experience after graduation OR Minimum 2 year experience aller Diploma.

 

34.काउंसलर के लिए

Post Graduate Degree/ Diploma in Psychology/Social Work/Sociology /Anthropology/human development/Nursing OR Graduate in Psychology/Social Work/

 

Sociology/Anthropology/human development/Nursing. And in the case of those recruited from the community of people infe with or affected by HIV/ AIDS, the experience will be relaxed to a minimum 1 year of experience in the field of HIV/AIDS 1-Other Expertise required-Working Knowledge of computer. (Minimum 1 year experience after PG Degree/ Diploma of working in field of Counseling in the health sector preferably in HIV/AIDS OR Minimum 3 year experience after Graduation of working in field of Counseling in the health sector).

 

35.चिकित्सा अधिकारी के लिए

MBBS with Valid ragistration Form the respective state medical councial /NMC (Desirable 6 month of junior residency in any clenical branch) (work expience in HIV/AIDS Programme Essential Experience: in find settings.

Those With MD Psychiatry /Diploma in Psychiatry Medicine (DPM) Will be preferred, good Working Knowledge of Computer, MS OFFICE.

 

आयु सीमा तथा छूट

संविदा भर्ती के लिये अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम एंव अधिकतम आयु निम्नानुसार है :-

1.प्रबंधकीय पद हेतु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष

2.चिकित्सकीय पद हेतु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष

(आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के अनुबंध वर्ष के दिनोंक 01 जनवरी से की जावेगी।)

 

आवेदन कैसे करें

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, (छ०ग०) के नाम पर डाक स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक से दिनांक 03 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

चयन प्रक्रिया

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। तथा कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

चयन प्रकिया निम्नानुसार होगी।

 

1.अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक/ स्नातकोत्तर जो भी अनिवार्य हो उसके सभी वर्षों के कुल प्राप्तांकों के के आधार पर) की गणना अनिवार्य शिक्षा की पूर्ण अवधि में अर्जित कुल प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर पदनाम वार दिए गए सारिणी अनुसार किया जायेगा।

 

2.कौशल परीक्षा 20 अंक (पद के अनुरूप लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड / साक्षात्कार आदि के स्वरूप में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

विभागीय PDF लिंक : link

 

टेली ग्राम लिंक : join

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए चयन सूची जारी

Follow Us जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए …

Leave a Comment