राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत भर्ती जिला महासमुंद संविदा नियुक्ति 2024 विज्ञापन क्रमांक −939
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अंतर्गत जिला महासमुंद में विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था पद की संख्या 24 प्रकार की थी जिसका की पात्र−अपात्र सूची आ गया है अभी वर्तमान में आठ प्रकार की पदों की पात्र सूची आ चुकी है जो इस प्रकार है-
1.MO -Aush (RBSK)
2. ANM (RBSK)
3. Audimetric Assistant
4. Dental Assistant
5. Driver (NTEP)
6. MPW(M)
7. Physiotherapist
8. Senior Nursing Officer (NMHP)
समस्त अभ्यर्थी आवश्यकता अनुसार उक्त पद हेतु जारी सूचना का अवलोकन करते हुए दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14/05/2024 शाम 5:30 तक निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति आवेदन कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा
दावा आपत्ति सूचना एवं दावा आपत्ति फॉर्मेट को नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
पात्र−अपात्र सूची यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2024 विभागीय विज्ञापन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं