WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Model Typing Test Paper 25wpm

Instruction: This model paper is designed especially for CG court recruitment 25wpm. Type it with a time limit of 10 minutes.

Typing Test

भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितम्बर, 1861 को मैसूर राज्य के कोलार जिले के मदनहल्ली गाँव में हआ था. इनके पिता पण्डत श्रीनिवास शास्त्री प्रतिष्ठित विद्वान, धार्मिक परन्तु अत्यन्त गीब एवं साधारण व्यक्तिे थे. उनके पास पुत्र को पढ़ाने के लिए धन नहीं था. गाँव की पढ़ाई के बाद एनहें आगे की शिक्षा के लिए बंगलौर जाना पड़ा. वे अपने मामा के घर भोजन करते तथा फीस के लिए ट्यूशन करते. कॉलेज के अंग्रेज प्रधानाचार्य चाल्र्स वाल्टर्स ने उनकी याग्यता, प्रतिभा एवं कार्यकुशलता से प्रभावित होकर उनका दाखिला पूना से सादंस कॉलेज में करा दिया एवं छात्रवृत्ति भी दिलवाई. इस कॉलेज में उन्होनं अपने समय का पूर्ण सदुपयोग किया तथा सन् 1883 में बम्बई विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके फलस्वरूप सन् 1884 में वे बम्बई के पी. डब्ल्यू. डी. विभाग में असिस्टेन्ट इंजीनियर के पद पर नियुक्त हो गए. वे अपनी योग्यता के कारण कुछ ही समय में चीफ इंजीनियर के पद पर आसीन होने ही वाले थे, लेकिन अंग्रेज इंजीनियरों ने एक भारतीय को चीफ इंजीनियर के पद पर आसीन करने का विरोध किया. परिणामतः उन्हें चीफ इंजीनियर नहीं बनाया गया. सरकारी सेवा के दौरान सन् 1893 में उनहोंने प्रसिद्घ सक्खर बाँध का निर्माण काराया तथा सन् 1899 में सिंचाई के ब्लॉक सिस्टम व ऑटोमैटिक स्लूयस गेट्स का आविष्कार किया, जिसकी प्रशंसा श्री बाल गंगाधर तिलक एवं महादेव गोविन्द रानाडे आदि जैसे योग्य राजनीतिज्ञों ने भूरिभूरि की. सन् 1908 में उन्होंने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था.

  छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों की वेबसाइट्स Websites of all district courts of chhattisgarh

Total Word- 249

Time- 10 minut

required speed -25wpm

here you can find more question paper for preparation: link

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

भारत के राज्य एवं उनकी राजधानियां

Follow Us States of India – भारत के 28 राज्य और उनकी राजधानी निम्नलिखित हैं: …

Leave a Comment