महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय रायपुर भर्ती 2024 : अतिथि शिक्षकों के रिक्त 138 पदों पर नई भर्ती
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कैंप ऑफिस-कृषक सभागार आईजीकेवी कैंपस, कृषक नगर रायपुर में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत अतिथि शिक्षकों के रिक्त 138 पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार छत्तीसगढ़
साक्षात्कार तिथि – 02/01/2025, 05/01/2025, 09/01/2025, 12/01/2025,
16/01/2025
साक्षात्कार का स्थान – महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, कैंप ऑफिस कृषक सभागार, लाभांडी रायपुर (सी.जी.)
आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
आवेदन शुल्क – निःशुल्क
रिक्त पदों कि जानकारी – Fruit Science-08, Vegetable Science-07, Floriculture & Landscape Architecture-06, Plantation, Spices, Medicinal & Aromatic Plant Science-12, Post Harvest and Processing Technology-10, Agri-Harti. Rxtension-09, Plant Pathology-11, Agricultural Economics-07, Agronomy-08, Entomology-10, Soil Science & Agri. Chemistry-07, Agricultural Statistics & Computer Science-03, Genetics & Plant Breeding-10
Argi-Horti. Biotechnology-05, Biotechnology-01, Agriculture Engineering (Farm Power Machinery)-06, Plant Physiology-04, Agro-Meteorology-04, Agro-Meteorology-03, Agro-Forestry-04, Forest Product and Utilization [Wood Technology)-01, Forest Product and Utilization (Medicinal Aromatic Plant)-01, Wildlife Sciences-01, Forest Ecology & Remote Sensing-01, Forest Protection (Entomology)-01, Forest Protection (Plant Pathology)-01
Forest Managerments and Economics-01
कुल पदों की संख्या – 138
शैक्षणिक योग्यता – विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता संबंधित क्षेत्र में मास्टर या स्नातक डिग्री होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधी अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कैंप ऑफिस-कृषक सभागार आईजीकेवी कैंपस, लाभंडी नगर रायपुर 492012 (छ. ग.) के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।
चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link