जिला न्यायालय बिलासपुर भृत्य भर्ती : आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि घोषित
जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ने भृत्य के 10 रिक्त पदों की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की है। अगर किसी अभ्यर्थी को अपनी पात्रता या अपात्रता पर आपत्ति है, तो वह दिनांक 06 मई से 08 मई 2025 तक शाम 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा प्रमाण सहित लिखित आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।

ऑनलाइन या ईमेल द्वारा भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएँगी। अधूरी जानकारी वाले आवेदनों पर भी विचार नहीं होगा। कौशल परीक्षा हेतु अधिकतम 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। परीक्षा की तिथि, रोल नंबर और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर ही जारी होंगे।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक LInk
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link
District court bilaspur peon recruitment update / patra apatra suchna out
