Pendra Mandi Board DEO Exam Date 2025 Announced: कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छत्तीसगढ़) द्वारा डेटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद हेतु जारी भर्ती प्रक्रिया अब परीक्षा चरण पर पहुँच चुकी है। समिति ने आधिकारिक रूप से लिखित परीक्षा की तिथि Pendra Mandi Board DEO Exam Date 2025 Announced घोषित कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया था, उनके लिए यह नोटिस अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Krishi Upaj Mandi Samiti GPM Recruitment 2025: Check Written Exam Date and Timings
- कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा – भर्ती की मुख्य विशेषताएँ
- संस्था का नाम – कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा
- जिला – गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.)
- पद नाम – डेटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- पदों की संख्या – 01 पद (सामान्य)
- भर्ती वर्ष – 2025–26
- परीक्षा का माध्यम – ऑफलाइन लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा की तिथि और समय
- कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए लिखित परीक्षा निम्नानुसार आयोजित की जाएगी –
- परीक्षा की तिथि – 30 नवम्बर 2025
- दिन – रविवार
- परीक्षा का समय – दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक
- परीक्षा स्थल – कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा, कार्यालय परिसर

How to Download Admit Card : Krishi Upaj Mandi Samiti GPM Recruitment 2025
लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 25 नवंबर 2025 से जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं—
आधिकारिक वेबसाइट: https://agriporatl.cg.nic.in/samb
एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय एवं आवश्यक निर्देश उल्लेखित रहेंगे।
परीक्षा दिन प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएँ।
Krishi Upaj Mandi Samiti Gaurela Pendra Marwahi Data Entry Operator Bharti Pravesh Patra Admit Card download : Link
चयन प्रक्रिया (Selection Process) Krishi Upaj Mandi Samiti GPM Recruitment 2025
कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा के डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा –
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- कौशल परीक्षा
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट और नियमों के अनुसार किया जाएगा।
Pendra Mandi DEO Recruitment 2025 Download Notification आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!
लिखित परीक्षा की तयारी करने के लिए हमारी ये पुस्तक अवश्य पढ़िये : आर्डर करने के लिए बुक पर क्लीक करें और लिंक को आगे प्रोसेस करें
छ०ग० कोर्ट भर्तियों के लिए एक मात्र पुस्तक “छ०ग० कोर्ट वारियर्स”- By Sunil Sir

