कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद (छ.ग.) में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रकोष्ठ भर्ती 2024 : पात्र अपात्र की सूची के संबंध में सूचना
कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 3553/PMAY-G/ एफ-65/2024-25 गरियाबंद दिनांक 26.9.2024 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत “डाटा एंट्री ऑपरेटर” पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच/परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र की सूची निम्नानुसार है-
आवेदित पद का नाम – डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या – 402
कुल पात्र आवेदनों की संख्या – 13
कुल अपात्र आवेदनों की संख्या – 389
उक्त के संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 27.12.2024 तक कार्यालयीन समय शाम 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद लिफाफे में जिसके ऊपर डाटा एंट्री ऑपरेटर, दावा आपत्ति अभ्यर्थी का नाम अंकित हो स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकरण स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक LINK
टेलीग्राम लिंक
व्हाट्सएप लिंक
Specification
Brand – Dell, Processor- i5, 7th gen, Ram – 8GB, ROM- SSD 256GB, size – 14 Inch
contact for buy : LiNk