जिस प्रकार से माइक्रोसॉफ्ट विंडो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की सामान्यतः भारत देश की 90 से लेकर 98% कंप्यूटर में आपको देखने को मिलता है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इतना पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है की बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है की विंडोज के अलावा और कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है अथवा दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी उनको नहीं है या यह कहें कि और ऑपरेटिंग सिस्टम में वह काम नहीं कर पाएंगे । लेकिन दुनिया की ऐसी बहुत सारे हिस्से हैं अन्य सारे देश हैं जहां पर विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है जैसे कि चीन, रूस, उत्तर कोरिया यह सभी जो कंट्रीज है यह विंडो यूज नहीं करते हैं बल्कि अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम इन्होंने लॉन्च कर रखा है भारत सरकार ने भी अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम BOSS भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सॉल्यूशन लॉन्च किया था लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ |
Table of Contents
तो असल बात की ओर आते हैं जैसे की विंडोज है ठीक उसी प्रकार से उबंटू ऑपरेटिंग (Ubuntu linux) सिस्टम होता है जो विंडो की तरह ही कंप्यूटर में इंस्टॉल होता है तथा विंडो की तरह ही वर्क करता है विंडोज और उबंटूमें कई मायनो में बहुत सारे अंतर है विंडो एक पेड अर्थात ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे आपको खरीदना पड़ता है वह है, परंतु उबंटू एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके लिए आपको किसी प्रकार से कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है । आजकल छत्तीसगढ़ जिला कोर्ट और हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ की भर्तियों मेंउबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम में टाइपिंग परीक्षा ली जा रही है ।
उबंटू में टाइपिंग तथा विंडो में टाइपिंग से बहुत अलग होता है जैसे कि अगर आप विंडो में क्रुतिदेव में कोई भी स्पेशल करेक्टर टाइप कर रहे हैं तो आपको Alt+Code इस्तेमाल करना पड़ता है जबकिउबंटू में टाइपिंग करते हुए क्रुति देव में आपको स्पेशल करेक्टर के लिए Ctrl+Shift+U+Code टाइप करना पड़ता है जिसे हेक्साडेसिमल कोड कहते हैं | इसके अतिरिक्त उबंटू में वेद माता और रेमिंग्टन गेल यह दो यूनिकोड फॉन्ट होते हैं आजकल बहुत सारी टाइपिंग की परीक्षाएं यूनिकोड फॉन्ट में ही हो रही है यह दोनों फोंट वेदमाता और रेमिंगटन गेल यह आपको उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही मिलेंगे यह अलग से नहीं मिलेंगे तो चलिए जानते हैं कि आप अपने पीसी में ऑपरेटिंग सिस्टम उबंटू कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
उबंटू कैसे इनस्टॉल करें
1. तो पहले तरीका है आप अपने सिस्टम में एक सॉफ्टवेयर होता है वर्चुअल बॉक्स (VirtualBox) इसकी सहायता से आप अपने विंडोज में ही उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं जैसे की कोई सॉफ्टवेयर चलता है विंडोज में वैसे ही आपका ऑपरेटिंग सिस्टम उबंटू विंडोज के अंदर ही चलेगा लेकिन इसके लिए आपके सिस्टम में स्ट्रांग कंफीग्रेशन होना चाहिए कहने का तात्पर्य हैआपका सीपीयू का जो प्रेासेसर है वह कम से कम i3+ हो और 5th जेनरेशन से ऊपर हो और आपका जो रैम हो वह 4 GB से ऊपर हो क्योंकि 4 GB RAM विंडो 10 के लिए ही जरुरी पड़ता है एेसे में अगर विंडो में ही आप उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करेंगे तो दोनों के लिए रैम कम पड़ जाता है और विंडोज और आपका सिस्टम पूरा स्लो हो जाता है आप कुछ नहीं कर पाआगे तो अगर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम कांन्फीगरेशन हाई है तो आप इस विधि का इस्तेमाल कीजिए ।
आप नीचे दिए गए लिंक से इस प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर के साथ यह पेन ड्राइव भी खरीद सकते हैं इसमेंउबंटू के जितने भी जो वर्जन है जो काम आते हैं उसके साथ और एसेंशियल सॉफ्टवेयर के साथ आपको यह पेन ड्राइव है मिल रही है।
Pen drive with all ubutnu solution (virtualbox+Ubuntu): https://excellentsunilsir.com/product/all-in-one-essential-pen-drive/
2. दूसरा तरीका है जैसे कि बूटेबल पेन ड्राइव की सहायता से हम विंडो इंस्टॉल करते हैं ठीक उसी प्रकार से बूटेबल पेन ड्राइव की सहायता से आप अपने सिस्टम में उबंटू इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए कोई भी प्रोसेसर को चलेगा साथ में मिनिमम 2GB रैम यह जरुरी पड़ता है |
Ubuntu Bootable pen drive :https://excellentsunilsir.com/product/ubuntu-os-bootable-32-gb-sandisk-pendrive/
उबंटू बूटेबल पेन ड्राइव के साथ एक सुविधा और है आप अगर चाहे तो उबंटू बूटेबल पेन ड्राइव को एक प्लग एंड प्ले डिवाइस के जैसे यूज कर सकते हैं आपको उबंटू इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा जब तक आपका पेन ड्राइव सिस्टम में इंसर्ट रहेगा तब तक आप उबंटू यूज कर सकते हैं । विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के बूटेबल पेन ड्राइव में यह सुविधा नहीं होती है उबंटू बूटेबल पेनड्राइव प्लग एंड प्ले की तरह यूज करने का एक समस्या यह होता है कि हर बार उबंटू स्टार्ट करने में आपको 5 से 10 मिनट का समय लगता है।
3. एक तीसरा तरीका ये है कि आप उबुन्टु बुटेबल पेन ड्राइव की सहायता से अपने कम्प्यूटर में मल्टी बुट आपेरेटिंग सिस्टम बना लें कहने का मतलब है आपके कम्प्यूटर में विंडोज आैर उबुन्टु दोनाे इंस्टाल होगा लेकिन एक समय में एक ही को चला सकेंगे । सिस्टम स्टार्ट के समय आपको विडोज/उबुन्टु का आप्शन आयेगा आप जिसे सलेक्ट करेंगे वह स्टार्ट हाे जाएगा।
How to install ubuntu through Virtual box: link
Installing ubuntu by Ubuntu bootable pen drive: link
Installin ubuntu in multi bootable operation system: link