High Court of CG Vacancy 2025 : जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट एवं कंप्यूटर असिस्टेंट के 130+ पदों पर भर्ती

CG High Court Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर (CG High Court Bilaspur) में कार्य करने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) और जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना CG High Court JJA Recruitment 2025 जारी कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chhattisgarh High Court JJA Vacancy 2025 के तहत जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (JJA) एवं जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के रिक्त कुल 133 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 31 अक्टूबर 2025 से 25 नवम्बर 2025 (शाम 5:00 बजे तक) आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।

High Court of CG Vacancy 2025: High Court Bilaspur JJA Recruitment Details

  • भर्ती का नाम – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भर्ती 2025
  • परीक्षा कोड – HJJA25
  • विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर
  • संगठन – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam), रायपुर
  • पदों के नाम – जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (JJA) एवं जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर)
  • नौकरी का प्रकार – High Court of CG
  • भर्ती का प्रकार – स्थाई नियुक्ति
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन (vyapam.cgstate.gov.in)

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)High Court of CG Vacancy 2025 –

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 31 अक्टूबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 25 नवम्बर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
  • त्रुटि सुधार तिथि – 26 नवम्बर से 28 नवम्बर 2025
  • परीक्षा तिथि (संभावित) – 4 जनवरी 2026 (रविवार)
  • प्रवेश पत्र जारी तिथि – 29 दिसम्बर 2025
  • परीक्षा केंद्र – रायपुर एवं बिलासपुर

Cg Vyapam High Court Vacancy 2026: Application Fee?

  • सामान्य (UR) – ₹350/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – ₹250/-
  • एससी/एसटी/दिव्यांग- ₹200/-
  • शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि।

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: Post Details?

  • पद नाम – जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) – कुल 124 पद

अनारक्षित (UR) – 46 (महिलाओं के लिए आरक्षित-21)

अनुसूचित जाति (SC) – 25 (महिलाओं के लिए आरक्षित-07)

अनुसूचित जनजाति (ST) – 31(महिलाओं के लिए आरक्षित-09)

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 22 (महिलाओं के लिए आरक्षित-06)

दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित – 11 पद

  • पद नाम – जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – कुल 09 पद

अनारक्षित (UR) – 05 (महिलाओं के लिए आरक्षित – 01 पद)

अनुसूचित जाति (SC) – 01

अनुसूचित जनजाति (ST) – 02

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 01

Total No of Vacancies – 133

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: Eligiblity Criteria?

  • पद का नाम – जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA)

शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।

तकनीकी योग्यता – आई.टी.आई. (ITI) या किसी समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स।

  • पद नाम – जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर)

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।

तकनीकी योग्यता – कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Computer) किसी विश्वविद्यालय (जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त हो) से कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDCA)।

Required Age Limit Criteria: Cg Vyapam High Court Vacancy 2026 ?

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

अधिकतम आयु : 30 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 year (male) 45 year (female) होगी इसके अतिरिक्त st/sc/obc अभ्यर्थ्यो को नियमानुसार 5year/3year छुट दी जाएगी। सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: How to Apply Online?

  1. वेबसाइट खोलें: आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन: New Profile/Registration पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं (नाम, DOB, मोबाइल, ई-मेल)।
  3. लॉगिन करें: मिले हुए User ID/Password से लॉगिन करें।
  4. भर्तियाँ चुनें: सूची में HJJA25/High Court JJA लिंक चुनें।
  5. फॉर्म भरें: व्यक्तिगत, शैक्षिक व संपर्क जानकारी सही भरें।
  6. डॉक्युमेंट अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  7. शुल्क का भुगतान: ऑनलाइन (Debit/Credit/Netbanking/UPI) से फीस जमा करें और भुगतान रिसीप्ट सेव करें।
  8. फाइनल सबमिट: सब कुछ चेक करके Final Submit करें और आवेदन का पीडीएफ/प्रिंट डाउनलोड रखें।

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: Selection Process ?

पूरी चयन प्रक्रिया दो मुख्य चरणों में होगी और मेरिट लिस्ट चरण-II के अंकों पर आधारित होगी।

चरण I: स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) – यह परीक्षा जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) दोनों पदों के लिए होगी। प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। कोई माइनस मार्किंग (-) नहीं होगी। स्क्रीनिंग टेस्ट के अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को चरण-II कौशल परीक्षा (Skill Test) के लिए 1:15 के अनुपात में बुलाया जाएगा। मेरिट सूची तैयार करते समय चरण-I में प्राप्त अंकों पर विचार नहीं किया जाएगा।

भाग–1 सामान्य अध्ययन (General Studies) 25 अंक।

भाग–2 कंप्यूटर की सामान्य जानकारी (Computer Knowledge) 15 अंक।

भाग–3 सामान्य मानसिक योग्यता (Mental Ability) 15 अंक।

भाग–4 सामान्य गणित (General Mathematics) 15 अंक।

भाग–5 सामान्य हिंदी (General Hindi) 15 अंक।

भाग–6 General English 15 अंक।

कुल अंक: 100

चरण II: कौशल परीक्षा (Skill Test) – 50 अंक का होगा। कौशल परीक्षा पदों के अनुसार भिन्न होगी।

A. जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) हेतु –

परीक्षा का प्रकार – अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट (500 शब्दों का एक गद्यांश)

कुल अंक – 50 अंक। समय सीमा – 20 मिनट। प्रति गलती कटौती – 1/4 अंक।

B. जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट हेतु –

परीक्षा का प्रकार – अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट (300 शब्दों का एक गद्यांश)

कुल अंक – 25 अंक समय सीमा – 10 मिनट। प्रति गलती कटौती – 1/4 अंक।

परीक्षा का प्रकार – हिंदी टाइपिंग टेस्ट (250 शब्दों का एक गद्यांश)

कुल अंक – 25 अंक समय सीमा – 10 मिनट। प्रति गलती कटौती – 1/4 अंक।

Note: कौशल परीक्षा “ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम (उबंटू) विद वर्ड प्रोसेसर लिब्रे ऑफिस” (Open Source Operating System (Ubuntu) with Word Processor Libre Office) में आयोजित की जाएगी। अंतिम चयन सूची केवल कौशल परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Ubuntu Bootable Latest Version Pen Drive – 32 GB

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: Syllabus ?

भाग–1 : सामान्य अध्ययन (General Studies) – 25 Marks

(A) भारत का सामान्य अध्ययन

(B) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान

भाग–2 : कंप्यूटर की सामान्य जानकारी – 15 Marks

इस भाग में कम्प्यूटर के उपयोग से संबंधित 15 प्रश्न पूछे जाएँगे।

भाग–3 : सामान्य मानसिक योग्यता (Mental Ability) – 15 Marks

भाग–4 : सामान्य गणित (General Mathematics) – 15 Marks

भाग–5 : सामान्य हिंदी – 15 Marks

भाग–6 : General English – 15 Marks

छ०ग० कोर्ट भर्तियों के लिए एक मात्र पुस्तक “छ०ग० कोर्ट वारियर्स”- By Sunil Sir

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: Notification PDF आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

Cg Vyapam High Court Vacancy 2025: Download Chhattisgarh

Link

cg job vacancy telegram group : Link

vacancy notification whatsup group : Link

 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment