कार्यालय – न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय
जिला-कोरबा छ.ग.
सीधी भर्ती विज्ञापन 2024 जारी
कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कोरबा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत वाहन चालक, आदेशिका वाहक एवं चौकीदार आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
पदनाम कुल पद
वाहन चालक – 1
आदेशिका वाहक – 1
चौकीदार – 1
नोट:-
1. पदों एवं आरक्षित पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि हो सकती है।
2. यह स्पष्ट किया जाता है कि सभी नियुक्तियाँ एसएलपी (सी) (19668/2022, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर किया गया।) के परिणाम/अंतिम परिणाम के अधीन होगा
3.विज्ञापन में कोई भी Corrigundum जारी करना व चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना इत्यादि भर्ती समिति का अधिकार होगा, जो कि अंतिम व बंधनकारी होगा एवं इस संबंध में किसी भी पत्र व्यवहार पर
विचार नहीं किया जायेगा।
4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला व भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित पद का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को ही प्राप्त होगा। मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थीयों से प्राप्त आवेदन पत्र, अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत विचारित किये जायेंगे।
विभिन्न पदों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :-
पदनाम :- वाहन चालक
वेतनमान:-
छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 वेतनमान 19500-62000 लेवल-4
शैक्षणित योग्यता :-
1.कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. परिवहन/कॉमर्शियल वाहन चालक की
वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) धारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए।
(“”वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जावेगी।””)
3. स्वस्थ होना चाहिए।
4. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली)/स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए
पदनाम :- आदेशिका वाहक
वेतनमान:-
छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 वेतनमान 18000-56900 लेवल-3
शैक्षणित योग्यता :-
1.कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. स्वस्थ होना चाहिए।
3. यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली)/स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए
पदनाम :- चौकिदार
वेतनमान:-
कलेक्टर कोरबा द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन लगभग 10,000 रूपये
शैक्षणित योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कक्षा 5वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है (कक्षा 10वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।)
सीधी भर्ती हेतु आयु एवं पात्रता :-
(1) वह भारत का नागरिक हो,
(2) उसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, परन्तु 30 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य का मुल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी ।
(3) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला बाकी अन्य वर्ग को दी गई छूट को आप नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं….
नियुक्ति हेतु चयन विधि:-
वाहन चालक के पद हेतु :-
लिखित परीक्षा
(अ) वाहन चालक के पद पर चयन हेतु रिक्त पदों की संख्या से 15 गुना या अधिक। तक आवेदन प्राप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा। प्रथम चरण में 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, (जिसमें मुख्यतः सामान्य ज्ञान एवं मोटर व्हीकलस से संबंधित प्रश्न पुछे जावेगें। किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 20 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों की छंटनी की प्रक्रिया भर्ती कमेटी द्वारा निर्धारित की जावेगी, जो वाहन चालक की न्यूनतम योग्यता कक्षा आठवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर या अन्य किसी आधार पर भी निर्धारित की जा सकती है।
(ब) वाहन परिचालन के परीक्षण हेतु 50 अंको का कौशल/प्रायोगिक / दक्षता परीक्षा आयोजित किया जावेगा। कौशल परीक्षा/प्रायोगिक / दक्षता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। (जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी।
आदेशिका वाहक एवं चौकीदार के पद हेतु :-
(अ) आवेदन पत्र सही पाये जाने पर अभ्यर्थियों को अभिवृत्ति व कौशल परीक्षा सह-साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान किया जावेगा, एवं अभिवृत्ति एवं कौशल में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।
संपूर्ण विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय कोरबा के वेबसाईट https://ecourts.gov.in/korbaa पर उपलब्ध है।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि:-
21-06-2024 संध्या 5.00 तक।
स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगें।)
सेवा में नियुक्ति हेतु निरहर्ता, अन्य शर्ते, आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के विस्तृत अध्ययन के लिए आप नोटिफिकेशन यहां से पढ़ सकते हैं:- official notification
अन्य किसी प्रकार की ,समस्या या फॉर्म से संबंधित किसी प्रकार के प्रश्न के लिए आप टेलीग्राम और युटुबूब से जुड़े और अपनी समस्या का समाधान पाएँ……
One comment
Pingback: Bandhan Bank Vacancy For Graduates 2024 » Excellentsunilsir.Com