WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कुटुम्ब न्यायालय जशपुर (छ०ग०) भर्ती 2024 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

कुटुम्ब न्यायालय जशपुर (छ०ग०) भर्ती 2024 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

कार्यालय-न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- जशपुर (छ०ग०) के पत्रकमांक-103/दो-12-3/2024 जशपुर, दिनांक 17/09/2024 के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।

नौकरी का प्रकार –राज्य सरकार छत्तीसगढ़

आवेदन का अंतिम तिथि-18.10.2024

आवेदन का माध्यम –आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee) –

इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पद की जानकारी

1.पद का नाम – सहायक ग्रेड-3

पद की संख्या – 01 (01 अनारक्षित)

2.पद का नाम – चौकीदार, वाटरमेन

पद की संख्या – 02 (01 अनारक्षित), (01 अन्य पिछड़ा वर्ग)

भर्ती का प्रकार –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में रेगुलर भर्ती के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।

शैक्षणिक योग्यता –

1.सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष टायपिस्ट पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक/तकनीकी अर्हताएं:-

(I) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

(ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा (iii) कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।

  कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली संविदा भर्ती पात्र अपात्र एवं दावा-आपत्ति की सूचना

(iv) यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

2.आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर) वेतन पाने वाले कर्मचारी (चौकीदार,वाटरमेन) पद के लिये:-

(I) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला (कक्षा पाँचवी) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

(ii) सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो संलग्न करें, साथ ही यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हो जैसे ड्रायवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य का शासकीय संस्थान, सार्वजनिक उपकम या प्राईवेट कम्पनी में कार्य का अनुभव हो और अनुभव प्रमाण संस्था प्रमुख द्वारा सील एवं हस्ताक्षर के साथ प्रदत्त किया गया हो, संलग्न किये जाने पर उन्हें

प्राथमिकता दी जावेगी।

आयु सीमा तथा छूट –

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पुरी कर ली हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो. परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के उच्चतर सीमा 40 वर्ष होगी।

वेतन मान –

विभाग द्वारा जारी सहायक ग्रेड-3 के पद पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उन्हें 19500-62000 रू. मासिक वेतन मान प्रदाय किया जाएगा। इसी प्रकार चौकीदार और वाटरमेन के पद पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उन्हें कलेक्टर जशपुर द्वारा निर्धारित वेतनमान प्रदान किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496331 में दिनांक 18.10.2024 संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

  आश्रय महिला संकुल स्तरीय संगठन देमार के अंतर्गत धमतरी जिला में आई.एफ.सी. (IFC) एंकर के पद पर अस्थाई भर्ती हेतु विज्ञापन।

चयन प्रक्रिया –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में होगा

1.सहायक ग्रेड-3 के लिए:-

(अ)प्रथम चरण-लिखित परीक्षा-50 अंक का होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होगा।

(ब)द्वितीय चरण-कौशल परीक्षा-100 अंक कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 250 शब्दों के दिए गए लिखित मेटर को 10 मिनट में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिने ऑफिस में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/2 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी लागू होगा।

(स)तृतीय चरण-साक्षात्कार-10 अंक टायपिस्ट (सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष) पद हेतु रिक्त स्थानों के विरूद्ध तीन गुणा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र होंगे। अभ्यर्थियों के अंक समान होने पर उसे भी साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

2.आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर) वेतन पाने वाले कर्मचारी (चौकीदार, वाटरमेन) पद के लिये:-

(अ)प्रायोगिक (दक्षता / कौशल) परीक्षा हेतु-60 अंक उक्त पद के लिये प्रायोगिक (दक्षता/कौशल) परीक्षा में उपयुक्तता / शारीरिक क्षमता / व्यवहारिकता और व्यक्तित्व एवं कार्य हेतु उनकी अभिरुचि के संबंध में परखा जाएगा।

(ब)साक्षात्कार-05 अंक आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) चौकीदार, वाटरमेन पद हेतु रिक्त स्थानों के विरूद्ध तीन गुणा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र होंगे। अभ्यर्थियों के अंक समान होने पर उसे भी साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : Link

टेलीग्राम लिंक: Join

व्हाट्सएप लिंक : join

To join Click Here Now
Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के अंतर्गत प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से भर्ती हेतु विज्ञापन।

Follow Us जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के अंतर्गत …

Leave a Comment