परिवार न्यायालय बलौदाबाजार, साक्ष्य लेखक पद के लिए लिखित और कौशल परीक्षा तिथि जारी
कार्यालय चयन समिति, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार द्वारा परिवार न्यायालय बलौदाबाजार के अन्तर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के (साक्ष्य लेखक, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि) रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार साक्ष्य लेखक पद के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की साक्ष्य लेखक पद के लिए लिखित और कौशल परीक्षा की तिथि दिनांक 11 अगस्त 2024 (रविवार) को नियत की गई है। उक्त परीक्षा के संबंध में प्रवेश पत्र जिला एवम् सत्र न्यायालय बलौदाबजार (छ०ग०) के ऑफिशियल वेबसाइट balodabazar.dcourts.gov.in पर अतिशीघ्र जारी किया जाएगा। यदि किसी कारण से परीक्षा की तिथि में परिवर्तन होता है तो उसकी भी जानकारी उक्त वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
लिखित एवम् कौशल परीक्षा की तिथि
11.08.2024
नोट:- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जिला एवम् सत्र न्यायालय बलोदाबाजर (छ०ग०) के ऑफिशियल वेबसाइट
https://balodabazar.dcourts.gov.in का समय-समय पर अवलोकन करते रहें।
विभागीय PDF लिंक : Link