जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र, कोंडागांव कौशल परीक्षा / साक्षात्कार परीक्षा की सूचना 2024

जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र, कोंडागांव के विभिन्न पद हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन व कौशल परीक्षा / साक्षात्कार परीक्षा की सूचना 2024

जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र जिला कोंडागांव हेतु सृजित 8 पद ( जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (PMMVY), मल्टी टास्क स्टाफ) दावा आपत्ति के निकारण उपरांत की वरियता सूची जिला के ऑफिसियल वेबसाइट में आमंत्रित किया गया है।

नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

साक्षात्कार की तिधि
09.09.2024 एवं 11.09.2024 को 10.30 बजे से

कौशल परीक्षा / साक्षात्कार परीक्षा नियम निर्देश

1. मिशन शक्ति योजना अंतर्गत विभिन्न सविंदा पद की भर्ती हेतु प्रकाशित सूची से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के पत्र क्रमांक 6132 दिनांक 20.9.2023 की कैंडीका 5 नियुक्ति प्रक्रिया की उपकंडिका 5.3.5 वॉक इन इंटरव्यू / कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित है। जारी पत्र वरीयता सूची से भारती निर्देश कंडिका 3.4 अनुसार प्रत्येक पद के 1.10 के रेशों में वॉक इन इंटरव्यू / कौशल परीक्षा हेतु पात्र और आवेदको को पंजीकृत डाक से सूचित किया जाएगा।

2. जिला कोंडागांव में मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र संचालन हेतु सृजित पद- 1. जिला मिशन समन्वय, 2. जेंडर विशेषज्ञ, 3. वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, 4. कार्यालय सहायक, 5. डाटा एंट्री ऑपरेटर (PMMVY), 6. मल्टी टास्क स्टाफ के आठ पदों पर कंडिका एक अनुसार साक्षात्कार / कौशल परीक्षा हेतु वरीयता सूची के प्रथम 10 आवेदक को उपस्थिति हेतु पंजीकृत डाक से सूचना भेजी जा रही है

3. कंडिका 2 के अनुसार वरीयता सूची हेतु 1:10 रेशियों में पद 1. जिला मिशन समन्वयक, 2. जेंडर ऑपरेटर (PMMVY) के पात्र आवेदकों को मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कंप्यूटर कौशल परिचय हेतु दिनांक 9.09.2024 को समय 10:30 बजे स्थान आईटीआई कॉलेज जिला कोंडागांव में आयोजित की गई है निर्धारित समय विधि में अनुपस्थित पाए जाने पर आपकी पात्रता स्वमेव समाप्त मानी जाएगी।

4. कंडिका 2 के अनुसार वरीयता सूची हेतु 1:10 रेशियों में पद- 1. जिला मिशन समन्वय 2. जेंडर विशेषज्ञ 3. विधि साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ 4. कार्यालय सहायक 5. डाटा एंट्री ऑपरेटर 6. मल्टीटास्क स्टाफ हेतु साक्षरता हेतु दिनांक 11.09.2024 समय 10:30 बजे स्थान कार्यालय कलेक्टर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कक्ष क्रमांक 117 में आयोजित की गई है निर्धारित समयाविधि में अनुपस्थित पाए जाने पर आपकी पात्रता स्वमेव समाप्त मानी जाएगी।
5. पद मल्टी टास्क स्टाफ का मूल दस्तावेज का सत्यापन दिनांक 11.09.2024 को किया जाएगा पात्र अभ्यर्थी मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे।

6. कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अन्य भत्ता दे नहीं होगा।

7. कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थी को आवेदन में संलग्न समस्त दस्तावेज की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।

8. वरीयता सूची अनुसार पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन में संलग्न अनुभव प्रमाण पत्र की राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित प्रति कौशल परीक्षा एवं

साक्षात्कार में लाना अनिवार्य होगा तथा अनुभव प्रमाण पत्र प्रदाय संस्था से कार्य अनुभव के अंतिम 6 माह का वेतन / मानदेय भुगतान का प्रमाण (बैंक स्टेटमेंट / उपस्थित पंजी संस्था द्वारा सत्यापित प्रति) उपलब्ध कराना होगा।

9. कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच इत्यादि लाना प्रतिबंधित रहेगा।

10. किसी भी विवाद की स्थिति में जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक ः लिंक

टेलीग्राम लिंक ः ज्वाइन

व्हाट्सएप लिंक ःज्वाइन

To join click here
Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment