संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर छत्तीसगढ़ भर्ती 2024 : दावा आपत्ति उपरांत नई सूचना

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर छत्तीसगढ़ भर्ती 2024 : दावा आपत्ति उपरांत नई सूचना

            संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर छत्तीसगढ़ के विज्ञापन क्र. स्था. 158/2024-25/2132. रायपुर, दिनांक 14.11.2024 द्वारा मैदानी कार्यालयों एवं राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई के लिए सहायक ग्रेड 3 के 1 पद, स्टोर कीपर का 1 पद, वार्डन (महिला या पुरुष) 2 पद की भर्ती संविदा के आधार पर किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। दिनांक 29.11.2024 तक सहायक ग्रेड 3 के एक पद के विरुद्ध 618 आवेदन, स्टोर कीपर के एक पद के विरुद्ध 684 आवेदन, एवं वार्डन (महिला/पुरुष) के दो पद के विरुद्ध 1082 आवेदनों के अभिलेखों के परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दिनांक 12.03.2025 सायं 5:30 बजे तक दावा आपति प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

          निर्धारित तिथि व समय तक सहायक ग्रेड 3 में 3 आवेदन, स्टोरकीपर में 1 आवेदन एवं वार्डन (महिला या पुरुष) हेतु 5 आवेदन सहित कुल 9 दावा आपत्ती आवेदन प्राप्त हुआ है। विभागीय भर्ती परीक्षण समिति द्वारा प्राप्त दावा आपति एवं अन्य सभी आवेदनों का पुनः परीक्षण पश्चात अंतिम पात्र सूची प्रकाशित किया गया है पात्र अभ्यर्थियों के आवेदनों का भर्ती परीक्षण समिति से जांच कर मेरिट सूची तैयार की गई है, जिसे संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर की सूचना पटल एवं विभागीय बेबसाईट https://sportsyw.cg.gov.in में अपलोड कर दिया गया है जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment