न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ,मानव संसाधन निदेशालय , विक्रम साराभाई भवन, अणुशक्ति भवन , मुंबई
Table of Contents
सहायक ग्रेड -1 (मा.सं/वित्त एवं लेखा /सं.एवं सा. प्र.) की भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन
महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन प्रांरभ होने की तारीख – 05/06/2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 25/06/2024
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख – 05/06/2024
आवेदन शुल्क –
केवल सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर /अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूस अभ्यर्थियों को ही 100 रू/- की गैर-वापसी योग्य राशि के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। महिला अभ्यर्थियों अनु.जा/ज.जा. शारीरिक निशक्तता वाले अभ्यर्थियों, पूर्व सैनिक युद्धक कार्रवाई मे हत रक्षा कर्मियों के आश्रितों कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है।
पद का नाम व पदों की संख्या
1.सहायक ग्रेड -1(मा.सं.)–अनारक्षित–13, ईडब्ल्यूएस– 02, एससी–02, एसटी–03, ओबीसी(एनसीएल)–09, कुल पद–29
2.सहायक ग्रेड–1(वित्तएवंलेखा)–अनारक्षित–08,ईडब्ल्यूएस–01, एससी–02, एसटी–01,ओबीसी(एनसीएल)– 05, कुल पद–17
3.सहायक ग्रेड–1(सं.एवंसा.प्र.)–अनारक्षित–05, ईडब्ल्यूएस–01, एससी –01, एसटी–01, ओबीसी(एनसीएल) – 04 , कुल पद –12
शैक्षिण योग्यता –
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कोई भी स्नातक डिग्री ।
अधिकतम आयु सीमा में छूट:-
अंतिम तारीख अर्थात 25/06/2024 को ( 21 से 28 वर्ष) तथा वर्ग के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी ।
चयन प्रक्रिया –
सहायक ग्रेड -1 (मा एवं. सं/ एवं लेखावित्त/ सं.सा .प्र) में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा , पीस पर टाइपिंग परीक्षा, कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।
1. लिखित परीक्षा दों चरण में आयोजित की जाएगी,
चरण-1 प्राथमिक परीक्षा एवं चरण-2 प्रगत परीक्षा
चरण-1 में सामान्य ज्ञान व समसामयिक जानकारी के 25 प्रश्न , कंप्यूटर के 15 प्रश्न, अंग्रेजी के – 10 प्रश्न दिये जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के होंगे। और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। चरण एक सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत और बाकी वर्ग को 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
चरण-2 में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें क्वंटिटेटिव एप्टीट्यूड के 25 प्रश्न और क्रिटिकल रीजनिंग के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे , प्रत्येक उत्तर 3 अंक का होगा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
2. कौशल परीक्षा
चरण 1. कौशल परीक्षा में हिन्दी व अंग्रेजी का 300 शब्दों का गद्यांश दिया जाएगा जिसे 10 मिनट में पूरा करना होगा और दिये गए निर्देश के अनुसार फार्मेटिंग करनी होगी ।
चरण 2. इस चरण में कम्प्यूटर से संबंधित प्रायोगिक जानकारी की टेस्ट ली जाएगी
वेतन लेवल –
सहायक ग्रेड -1 (मा.सं., वित्त एवं लेखा, सं.एवं सा.प्र.) – लेवल -4 , वेतन मैट्रिक्स में वेतन – 25500 रू/- , 50 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता – 12, 750 , अनुमानिक मासिक परिलब्लिधयां (वेतन+ महंगाई भत्ता) – 38,250/-
नोट –
अनॉलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख तक अभ्यर्थी को अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यार्थी जिन्होंने अर्हता परीक्षा दी है किंतु ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख तक उनका परीक्षाफल प्रतीक्षित है, पात्र नही है।
उपर्युक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थी को वरीयतन , कंप्यूटर में कार्य करने की प्रवीण होना चाहिए तथा विंडोज, एमएस ऑफिस आदि सॉफ्टवेयर पैकेज की जानकारी होनी चाहिए।
Official Website of NCIL: Link
Nuclear corporation of India recruitment 2024 Official Notification Download: Link
Apply Online Link: https://npcilcareers.co.in/KAPS20220105/candidate/candidate.aspx