WCD Mungeli Recruitment 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) ने मिशन शक्ति (District Hub for Empowerment of Women – DHEW) के अंतर्गत जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ और कार्यालय सहायक के रिक्त पद पर नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, WCD Mungeli Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
दूसरी तरफ आपको बता दें कि, WCD Mungeli Recruitment 2025 के तहत रिक्त कुल 04 पद पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 26 सितम्बर, 2025 से 17 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।
महिला एवं बाल विकास मुंगेली भर्ती | WCD Mungeli Recruitment 2025
- विभाग का नाम – कार्यालय, कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास), जिला मुंगेली (छ.ग.)
- योजना का नाम – मिशन शक्ति (Mission Shakti)
- नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
- भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 26 सितम्बर, 2025 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर, 2025 तक
- आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)
आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी (WCD Mungeli Recruitment 2025 Details) –
- जेन्डर विशेषज्ञ (Gender Specialist) – 02 पद
- वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ – 01 पद
- कार्यालय सहायक (Office Assistant) – 01 पद
कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 04 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) – WCD Mungeli Recruitment 2025
- जेन्डर विशेषज्ञ हेतु – सामाजिक कार्य या अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री + कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान (MS Office) अनिवार्य है।
अनुभव – संबंधित क्षेत्र में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव।
2. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ हेतु – अर्थशास्त्र/बैंकिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री + कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान (MS Office) अनिवार्य है।
अनुभव – वित्तीय साक्षरता या समावेशन से संबंधित कार्यों में 03 वर्ष का अनुभव।
3. कार्यालय सहायक हेतु – लेखा (Account) विषय के साथ स्नातक/डिप्लोमा + कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान (MS Office) अनिवार्य है। CG Mission Shakti Recruitment
अनुभव – लेखा से संबंधित कार्यों में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –
- आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 45 वर्ष
- आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।
- छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 year (male) 45 year (female) होगी इसके अतिरिक्त st/sc/obc अभ्यर्थ्यो को नियमानुसार छुट दी जाएगी परन्तु आयु सीमा 45 से अधिक न हो
आवेदन कैसे करें (How to Apply?) – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कलेक्टर कम्पोजिट बिल्डिंग, कक्ष क्रमांक 256,
जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे। Mahila Evam Bal Vikas Dept Vacancy 2025
चयन प्रक्रिया (Selection Process) – उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन एवं मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए 100 अंकों का मूल्यांकन होगा, जिसे दो भागों में बांटा गया है।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (80 अंक)
स्किल टेस्ट/इंटरव्यू (20 अंक) Mission Shakti recruitment Chhattisgarh
Mission Shakti Antargat bharti jila mungeli official notification : Download Link
cg job vacancy telegram group : Link
vacancy notification whatsup group : Link