WCD Bijapur Recruitment 2025: मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर और आउटरीच वर्कर भर्ती

WCD Bijapur Recruitment 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बीजापुर ने भारत सरकार की मिशन वात्सल्य योजना के तहत संविदा पद पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर और आउटरीच वर्कर के पद पर संविदा भर्ती Bijapur government job के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह भर्ती जिला बाल संरक्षण इकाई के लिए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Mission Vatsalya Bijapur Recruitment 2025

  • विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग, बीजापुर (छ.ग.)
  • योजना का नाम – मिशन वात्सल्य योजना
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 16/09/2025 से
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 30/09/2025 तक
  3. आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)
  4. आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी (Bijapur WCD Recruitment 2025 Details) –

  • पद नाम – सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर 01 पद (UR)
  • पद नाम – आउटरीच वर्कर 01 (OBC)
  • कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 02 पद

Mission Vatsalya Bijapur Recruitment Educational Qualification –

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास + कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट+ हिंदी/अंग्रेजी में 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की टाइपिंग गति + महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में 1 वर्ष का कार्य अनुभव (वांछनीय)।

आउटरीच वर्कर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास + अच्छा संचार कौशल + महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में 1 वर्ष का कार्य अनुभव (वांछनीय)।

आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

अधिकतम आयु – 35 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

आवेदन कैसे करें (How to Apply?) – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय कलेक्टर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बीजापुर (छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

WCD Bijapur Recruitment 2025 Selection Process – चयन एक मेरिट-आधारित प्रणाली पर किया जाएगा, जिसमें व्यक्तिगत साक्षात्कार और कौशल परीक्षा शामिल होगी।

चयन प्रक्रिया इस तरह होगी – Mission Vatsalya Bijapur Recruitment 2025

मेरिट सूची – शैक्षणिक योग्यता (70%) और अनुभव के (अधिकतम 10 अंक) अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

कौशल परीक्षा/साक्षात्कार – मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा और साक्षात्कार (10- 10 अंक) के लिए बुलाया जाएगा।

अंतिम चयन – अंत में, सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। Mission Vatsalya Yojana Jobs Chhattisgarh

Official Notification : download

Leave a Comment