कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जांजगीर-चांपा (छ.ग.) में सीधी भर्ती अति महत्वपूर्ण सुचना

कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जांजगीर-चांपा (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र./1-3 दिनांक 03.05.2023 एवं संचालनालय, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) रायपुर के पत्र क्रमांक 23-2/1/स्था./अराज./2023/1675, 1677 नवा रायपुर दिनांक 12.05.2023 एवं इस कार्यालय के विज्ञापन क्रमांक/स्था./2023/606 जांजगीर, दिनांक 23.05.2023 के अनुसार कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के रिक्त चतुर्थ श्रेणी – महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई), औषधालय सेवक, भृत्य, चौकीदार, मसाजर (महि.पु.) वार्ड बॉय, रसोईया, किचन सर्वेंट एवं स्वीपर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

    आप सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने आठवीं का प्राप्तांक ग्रेड (A,B,C) में जमा किया है वह जिस स्कूल संस्थान से उत्तीर्ण हुए हैं उस स्कूल/संस्था एवं जिला शिक्षा अधिकारी से ग्रेड को अंक प्रतिशत में प्रमाणित कराकर सत्यापित प्रमाण पत्र दिनांक 20.09.2024 तक इस कार्यालय में जमा करें, अन्यथा आपका आवेदन अमान्य किया जाएगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक :https://t.me/excellentsunilsirjobalert/539

टेलीग्राम लिंक : Join

व्हाट्सएप लिंक

To join click here
Was this article helpful?
YesNo