छ.ग. शिक्षा विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त संविदा पदों नई पर 2024

छ.ग. शिक्षा विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त संविदा पदों नई पर 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

     जिला उत्तर बस्तर कांकेर में 14 सेजेस विद्यालय (सेजेस अंतागढ आमाबेडा/भानुप्रतापपुर कोरर/बारामा/ हत्था/दुर्गुकोदल/कोडेसें/हरनगढ़/बान्दे/कोयलीबेडा/नरहरपुर/सरोना/नरहरदेव में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा कर्मचारियों के पद स्वीकृत किया गया है। उपरोक्त स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों की भर्ती हेतु निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।

नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार छत्तीसगढ़

आवेदन का अंतिम तिथि – 14-11-2024 शाम 5:00 बजे तक

आवेदन का माध्यम – विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदकों को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान, सहायक ग्रेड-II ,सहायक ग्रेड-III, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक, आदि।

रिक्त पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2024 को न्यूनतम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए, राज्य शासन द्वारा छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 में दी गई 05 वर्ष की छूट होगी।

शैक्षणिक योग्यता –

1.व्याख्याता के लिए – 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको साथ स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण एवं NCTE के अनुसार बी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

2.प्रधान अध्यापक प्राथमिक/माध्यमिक शाला – 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि उत्तीर्ण एवं NCTE के अनुसार बी.एड. अनिवार्य।

2. NCTE के अनुसार उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

3. शैक्षणिक अध्यापन अनुभव अनिवार्य 05 वर्ष या उससे अधिक शैक्षणिक अनुभव होने चाहिए 05 वर्ष से कम शैक्षणिक अनुभव को अमान्य किया जाएगा।

1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं बी. लिब. उपाधि अनिवार्य।

2.अंग्रेजी माध्यम के पदों हेतु संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर शिक्षा के माध्यम में नियमानुसार शिथिलीकरण किया जाएगा।

4.सहायक ग्रेड- 03 और 02 के लिए – 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकण्डरी एवं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।

2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम्प्यूटर में न्यनतम एक वर्षीय डिपलोमा

3. टायपिंग में 8000 प्रति घण्टे की गति होना चाहिए जिस हेतु कौशल परीक्षा का अयोजन किया जायेगा।

4. सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होगे।

शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

आवेदन कैसे करें – ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट www.kanker.gov.in पर जारी लिंक https://docs.google.com/forms/d/1S4HWDFacmQEk- गुगल ivR TD10EUVP9YZ8HQaPybcwoQKTI/edit पर क्लिक कर आवेदन फार्म समय-सीमा में निःशुल्क भर सकते है।

चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : Link

टेलीग्राम लिंक : Join

व्हाट्सएप लिंक : join

To join the preparation click here
Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment