कोनी हॉस्पिटल में 277 पदों पर व्यापमं से होगी भर्ती 2024
कोनी स्थित सिम्स के सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन करने के लिए स्टाफ की अवश्यकता है। 250 बेड के अस्पताल को व्यवस्थित रुप से चलाने के लिए 277 डॉक्टर व स्टाफ की भर्ती होगी। शासन से स्वीकृति भी मिल गई है। स्टाफ की भर्ती व्यापमं की प्रक्रिया के तहत होगी। राज्य शासन के निर्देश पर व्यापम द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा और आवेदन मंगाए जाएंगे।
आपको को बता दे की ऑनलाइन आवेदन जल्द ही व्यापमं के वेबसाइट से होगा |
इन पदों पर होगी भर्ती :-
प्रशासकीय पद में संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक 1 पद, सहायक अस्पताल अधीक्षक 1 पद, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ऑफिसर 1 पद, स्टेनोग्राफर 1 पद, स्टॉफ नर्स 63 पद, सहायक ग्रेड-2 लेखापाल 5 पद, कम्पयूटर ऑपरेटर 8 पद, सहायक ग्रेड-3 के 6 पद, कोडिंग क्लर्क 10 पद, रिसेपसनिस्ट 2, वाहन चालक 8, लिफ्ट ऑपरेटर 4, चौकीदार 4, वार्ड ब्वॉय 20, शैक्षणिक चिकित्सकीय पद के लिए प्राध्यापक 6 पद, सह- प्राध्यापक 10 पद, सहायक प्राध्यापक 20 पद, सीनियर रेसीडेंट 40 पद, मेडिकल ऑफिसर 8 पद, रेसीडेंट डॉक्टर 29 पद, पैरामेडिकल स्टॉफ 30 पद, फिजियोथेरेपिस्ट 6 पद, कार्डियेक सेंटर टेक्निशयन 4 पद, डायलिसिस टेक्निशयन 6 पद, ईसीजी टेक्निशयन 4 पद, कैथलैब टेक्निशयन 5 पद, हेमेटोलॉजी टेक्निशयन 5 पद भर्ती होगी।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।