आगामी मुख्य शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा 2025 : ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
छ०ग० शीघ्रलेखन मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद, नवा रायपुर द्वारा वर्ष 2025-26 में आयोजित की जाने वाली हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की कौशल परीक्षाओं के लिए योग्यताधारी अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र, परिषद की वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in/ पर दिनांक 02/04/2025 से आमंत्रित गए हैं। ये परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन में अपनी कौशलता का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की कौशल परीक्षाओं का उद्देश्य उम्मीदवारों की शीघ्रलेखन एवं कम्प्यूटर मुद्रलेखन कौशलता का मूल्यांकन करना है। ये परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो सरकारी नौकरियों में शीघ्रलेखन एवं कम्प्यूटर मुद्रलेखन के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 02/04/2025 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 22/04/2025 तक
- आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- परीक्षा का विषय – हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन 100 शब्द प्रतिमिनट की गति से
- आवेदन शुल्क – UR/OBC 400/- रु ST/SC – 200/-
- परीक्षा का विषय – हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मुद्रलेखन मान से
- आवेदन शुल्क – UR/OBC – 300/- रु ST/SC – 150/-
- परीक्षा का विषय – हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मुद्रलेखन मान से
- आवेदन शुल्क – UR/OBC – 300/- रु ST/SC – 150/-
- परीक्षा का विषय – हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर 10000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मुद्रलेखन मान से
- आवेदन शुल्क – UR/OBC – 300/- रु ST/SC – 150/-
- योग्यता – इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी की आयु सीमा 16 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Official Website : https://ctsp.cg.nic.in/
ऑनलाईन आवेदन कैसे करें –
हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की कौशल परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in/ पर जाएं।
2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरें: इसके बाद, ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक जानकारी भरें।
3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें: आवेदन पत्र भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें: इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. आवेदन पत्र जमा करें: अंत में, आवेदन पत्र जमा करें।
Online Application Video Tutorial : https://youtu.be/NyJtgmIZ0-U
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link
