WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) भर्ती 2024 अंतिम तिथि 05 सितम्बर 2024

राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती 2024

 

छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के पत्र क्रमांक एफ 1-6/दो-गृह/FSL/2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए संचालनालय राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) के माध्यम से विज्ञान प्रयोगशाला के रिक्त 30 पदों पर संविदा भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। इसमें प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचालक, वैज्ञानिक अधिकारी जैसे पद शामिल है।

 

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।

 

नौकरी का प्रकार

राज्य सरकार छत्तीसगढ़

 

आवेदन का प्रारंभिक/अंतिम तिथि

दिनांक 22.08.2024 से 05.09.2024 तक

 

आवेदन का माध्यम

आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।

 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

 

रिक्त पदों कि जानकारी

1.पद का नाम – वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी)

कुल रिक्त पद – 07 (UR-03), (SC-01), (ST-02), (OBC-01)

वेतन मान – 51780/-

 

2.पद का नाम – वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन)

कुल रिक्त पद – 04 (UR-02), (SC-0), (ST-01), (OBC-01)

वेतन मान – 51780/-

 

3.पद का नाम – वैज्ञानिक अधिकारी (जीव विज्ञान)

कुल रिक्त पद – 04 (UR-02), (SC-0), (ST-01), (OBC-01)

वेतन मान – 51780/-

  कार्यालय कलेक्टर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) राजस्व विभाग भर्ती के अंतर्गत दावा आपत्ति निराकरण सूची 2024

 

4.पद का नाम – प्रयोगशाला सहायक

कुल रिक्त पद – 05 (UR-03), (SC-0), (ST-01), (OBC-01)

वेतन मान – 20675/-

 

5.पद का नाम – प्रयोगशाला परिचारक

कुल रिक्त पद – 10 (UR-03), (SC-02), (ST-04), (OBC-01)

वेतन मान – 16615/-

 

भर्ती का प्रकार

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।

 

शैक्षणिक योग्यता

1. वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी) हेतु अनिवार्य अर्हताएं :-

1. भौतिक शास्त्र या इलेक्ट्रॉनिक्स शास्त्र या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक भौतिक विज्ञान/न्यायालयिक प्रक्षेपिका में विशेषज्ञता के साथ) में द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी उपाधि तथा बी.एस.सी. में रसायन विज्ञान तथा भौतिक शास्त्र विषय होना अनिवार्य।

2. वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव।अथवा बी.एस.सी सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की फिजिक्स/बैलिस्टिक शाखा में कार्य का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव।

 

2. वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) हेतु अनिवार्य अर्हताएं :-

1. रसायन शास्त्र विज्ञान या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक रसायन / विष विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ) में कम से कम द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. उपाधि।

2. वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव।

अथवा बी.एस.सी. सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की रसायन विज्ञान/विष विज्ञान शाखा में कार्य का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव।

 

3. वैज्ञानिक अधिकारी (जीवविज्ञान) हेतु अनिवार्य अर्हताएं :-

1. वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान या जैय प्रौद्योगिक या जैव रसायन या माइक्रोबायोलॉजी या मानव शास्त्र विज्ञान या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक जीव विज्ञान / न्यायालयिक सीरम विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ) में द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी उपाधि।

2. वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। अथवा बी.एस.सी सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की बॉयोलॉजी शाखा में कार्य का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव।

  Guest Teacher Recruitment in Govt Polytechnic Collage Bilaspur (C.G.)

 

4. प्रयोगशाला सहायक हेतु अनिवार्य अर्हताएं:-

विज्ञान विषय सहित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा अथवा विज्ञान विषय सहित 10+2 शिक्षा प्रणाली उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

5. प्रयोगशाला परिचारक हेतु अनिवार्य अर्हताएं:-

10+2 शिक्षा प्रणाली में हाईस्कूल / कक्षा 10वीं (विज्ञान सहित) उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा तथा छूट

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। वैज्ञानिक अधिकारी के पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला परिचारक के पद हेतु 18 वर्ष कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।

 

आवेदन कैसे करें

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “संचालक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छत्तीसगढ़)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

 

चयन प्रक्रिया

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर तथा (Walk-in-Interview) के मध्यम से की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन विभाग द्वारा किया।

 

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

विभागीय PDF लिंक : Link

 

टेलीग्राम लिंक : join

to join click here
Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के विज्ञापन को निरस्त करने के संबंध में सूचना

Follow Us जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के …

Leave a Comment