SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025: SSC CAPF Sub-Inspector की 3,000+ पदों पर बम्पर भर्ती जारी

SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025 के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलोें मे रिक्त कुल 3,073 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्तियां की जाएगी जिसके लिए 26 सितम्बर, 2025 से आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसमे सभी आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 16 अक्टूबर, 2025 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते है

SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025 – Highlights

  • भर्ती संगठन – कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
  • परीक्षा का नाम – Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs Examination, 2025
  • पद का नाम – Sub-Inspector (Executive) in Delhi Police & Sub-Inspector (GD) in CAPFs
  • कुल पद (Total Posts) लगभग 2000+ पद (Delhi Police + CAPFs)
  • वेतनमान – लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400/-)

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –

  1. आवेदन प्रारंभ तिथि – 26 सितंबर 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अक्टूबर 2025
  3. फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 17 अक्टूबर 2025
  4. फॉर्म सुधार की तिथि – 24 से 26 अक्टूबर 2025
  5. परीक्षा की संभावित तिथि – नवंबर – दिसंबर 2025
  6. आवेदन माध्यम – ऑनलाइन
  7. आधिकारिक वेबसाइट – https://ssc.gov.in

 Application Fee : SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025?

  • General/OBC/EWS – ₹100 /-
  • SC/ST/महिला – निशुल्क
  • शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि

Vacancy Details: SSC CAPF Sub-Inspector Recruitment 2025?

  1. Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Male – 142
  2. Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Female – 70
  3. Sub-Inspector (GD) in CAPFs – 2861

Total No of Vacancies – 3,073 Vacancies

Required Qualification : SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025?

  • प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार जो, मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से स्नातक/ ग्रेजुऐशन पास किया हो।

Required Age Limit Criteria : SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025?

  1. न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  2. अधिकतम आयु – 25 वर्ष
  3. आयु की गणना : 01 अगस्त 2025 के अनुसार।
  4. ST/SC/OBC अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5year/3year छुट दी जाएगी।

How To Apply Online : SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025?

अगर आप SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं।
  2. अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो ‘Register Now’ पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी भरकर OTR प्रक्रिया पूरी करें।
  3. लॉगिन करें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. “Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police
  5. Forces Examination, 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  6. सभी आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  8. सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Selection Process of SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025?

  1. Written Exam,
  2. Physical Standard Test (PST),
  3. Physical Endurance Test (PET),
  4. Detailed Medical Examination (DME) और
  5. Document Verification आदि।

SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025 आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025 official notification : Download Link

cg job vacancy telegram group : Link

vacancy notification whatsup group : Link

Leave a Comment