खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा (छ.ग.) में खेल प्रशिक्षक हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू 2024
भारत सरकार, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इण्डिया योजनांतर्गत एकलव्य खेल परिसर जावंगा, विकास खण्ड गीदम कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा (छ.ग.) में निम्नलिखित रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से भर्ती किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
साक्षात्कार दिनांक
21/08//2024
स्थान- कार्यालय कलेक्टर (शंकनी सभाकक्ष) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा (छ.ग.)
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पदों कि जानकारी
1. पद का नाम – कबड्डी प्रशिक्षक (कोच)
पद की संख्या – 01
2. बेसबाल प्रशिक्षक (कोच)
पद की संख्या – 01
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
कबड्डी प्रशिक्षक (कोच) के लिए
1. एन.आई.एस. (डिप्लोमा)
2. शार्ट एन.आई एस. (किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से)
बेसबॉल प्रशिक्षक (कोच) के लिए
1. एन.आई.एस. (डिप्लोमा)
2. शार्ट एन.आई एस. (किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से)
3. राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी
आयु सीमा तथा छूट
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।
वेतन मान
विभाग द्वारा जारी इन पदों पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उन्हें 35000-40000 / रू. मासिक वेतन मान प्रदाय किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन पत्र तथा आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज वॉक-इन-इन्टरव्यू के दिन लाना
होगा।
चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट अथवा साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : join