शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन स्थगित कौशल परीक्षाऐं 5 जनवरी से पुनः प्रारंभ

शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन स्थगित कौशल परीक्षाऐं 5 जनवरी से पुनः प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शीधलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा वर्ष 2024 में प्रथम छः माह में आयोजित परीक्षाओं में से 19 गई 2024 के पश्चात् आयोजित होने वाली परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। इस प्रकार शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद ने स्थगित परीक्षाओं के पुनः संचालन की घोषणा की है। ये परीक्षाएं आगामी 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मुद्रलेखन गति 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे के मान से परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षाएं प्रदेश के पांच प्रमुख केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

Official Website : https://ctsp.cg.nic.in/CandidateLogin.aspx

चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची –

1.श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुजगहन रायपुर,

2.श्री शंकराचार्य तकनीकी कैंपस, भिलाई जिला दुर्ग,

3.भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केन्द्री नवा रायपुर,

4.डीपी विप्र महाविद्यालय पुराना उच्च न्यायालय रोड, बिलासपुर और

5.डॉ. सीवी. रमन विश्वविद्यालय, करगी रोड, कोटा, बिलासपुर शामिल है।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : Link

टेलीग्राम लिंक :Link

व्हाट्सएप लिंक : Link

https://excellentsunilsir.com/product/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80-2024/

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment