राज्‍य बाल संरक्षण समिति, छत्‍तीसगढ तथा संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्‍तीसगढ के तहत किशोर न्‍याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक समितियों में भर्ती 2024

नौकरी का संक्षिप्‍त विवरण

राज्‍य बाल संरक्षण समिति, छत्‍तीसगढ तथा संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्‍तीसगढ के तहत किशोर न्‍याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक समितियों में भर्ती

नौकरी का प्रकार

राज्‍य सरकार की नौकरी

  • अंतिम तिथि

15 जुलाई 2024

  • आवेदन का माध्‍यम

आफलाइन – पंजीकृत डाक/स्‍पीडपोस्‍ट/कोरियर के माध्‍यम से

2.1- आवेदन शुल्‍क नि:शुल्‍क

  • रिक्‍त पदों की जानकारी पद का नाम एवं संख्‍या तथा रिजर्वेशन

कुल पद- 49

  1. 1. बालक कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष 07 पद तथा सदस्‍य हेतु 28 पद

2.‍ किशोर न्‍याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के पद 14 पद

  • भर्ती का प्रकार – अस्थायी
  • शैक्षणिक योग्‍यता
    • अनुभव
  • आयु सीमा तथा छुट
    • वेतन मान

2000/- प्रति बैठक/शासन द्वारा निर्धारित मानदेय

  • कैसे करे आवेदन

प्रत्‍येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन पंजीकृत डाक/स्‍पीडपोस्‍ट/कोरियर से – संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्‍लॉक 01, द्वितीय तल, इन्‍द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर छ.ग. 492002 में प्रेषित करके।

  • चयन प्रक्रि‍या: विभाग द्वारा तय किया जायेगा

विभागीय पीडीएफ लिंक : dwonload

विभागीय वेबसाईट : www.cgstate.gov.in तथा www.cgwcd.gov.in

टेलीग्राम लिंक : visit

Was this article helpful?
YesNo