शीधलेखन एवं मुदलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा : विभागीय परीक्षा परिणाम जारी 2025
शीधलेखन एवं मुदलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छ०ग० नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा वर्ष 2024-26 में दिनांक 30/03/2025 को आयोजित की जाने वाली हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की विभागीय कम्प्यूटर कौशल परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी लिपिक वर्गीय सेवाओं में कार्यरत अनुकम्पा नियुक्ति के तहत नियुक्त कर्मचारियों के लिए हिन्दी मुद्रलेखन में गति 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से तथा समस्त लिपिकों को कम्प्यूटर विशेष प्रोत्साहन भत्ता के लिए हिन्दी तथा अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन में 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले योग्यताधारी अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था।
इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर संभाग में 1-1 परीक्षा केन्द्र पर हिन्दी तथा अंग्रेजी कम्प्यूटर मुदलेखन (गति 5000 एवं 8000 key की डिप्रेशन प्रतिघंटे के मान से) विभागीय कम्प्यूटर कौशल परीक्षाए आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में निम्नलिखित परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in/ पर अपलोड कर दिया गया है जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link
