प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार भर्ती 2024 : सहायक ग्रेड-III के पद पर भर्ती हेतु चयन सह प्रतिक्षा सूची जारी
कार्यालय चयन समिति, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार के विज्ञापन क्रमांक क्र. 03/जि.न्या.स्टे.स.ग्रे./2024 बलौदाबाजार दिनांक 21.06.2024 द्वारा सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार सहायक ग्रेड-III के 08 रिक्त (अनारक्षित हेतु पद 3, अनुसूचित जाति हेतु 5 पद (1 पद मुक्त) हेतु लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा आयोजित किया गया, जिसके लिखित परीक्षा में कुल 1872 एवं कौशल परीक्षा में कुल 1516 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों की टेबुलेशन सूची तैयार की गयी जो (T-1) से चिन्हांकित किया गया है।
उपरोक्त पद हेतु लिखित एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट क्रम के आधार पर सहायक ग्रेड-।।। के कुल 08 पद हेतु अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार अनंतिम चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची (S-1) एवं टेबुलेशन सूची (T-1) विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं।
नोट : विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय PDF का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक
वॉट्सएप लिंक
छ०ग० कोर्ट वारियर्स – Solved Paper’s & Practice Set , Book By Sunil sir