जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोंडागांव के अंतर्गत प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन।
राष्ट्रीय रोजगार सेवा के अंतर्गत जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जिला – कोंडागांव के विभिन्न स्थलों में कुल 5 दिनों तक सिक्युरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर निजी क्षेत्र में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जो भी उम्मीदवार उक्त प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होना चाहते हैं वह अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि अपने समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित निर्धारित दिवस को प्लेसमेंट कैंप/रोजगार में उपस्थित होवे।
निजी क्षेत्र का नाम – एसआईएस (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड)
पदों के नाम – 1. सिक्युरिटी गार्ड (केवल पुरुष)
पद संख्या – 300
आयु – 19 से 35 वर्ष
योग्यता – 10 वी पास
ऊंचाई – 168 से. मी.
वेतन – 14000 से 21000 /-
2. सिक्युरिटी सुपरवाइजर (केवल पुरुष)
पद संख्या – 15
आयु – 19 से 35 वर्ष
योग्यता – 12 वी पास
ऊंचाई – 168 से. मी.
अनुभव – 2 वर्ष
वेतन – 17000 से 25000 /-
जॉब स्थान – संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कही भी।
प्लेसमेंट कैंप हेतु निर्धारित स्थान –
1. जनपद पंचायत, फरसगांव
दिनांक – 04.11.2024 (सोमवार)
2. जनपद पंचायत, माकड़ी
दिनांक – 05.11.2024 (मंगलवार)
3. जनपद पंचायत, केशकाल
दिनांक – 06.11.2024 (बुधवार)
4. जनपद पंचायत, बड़ेराजपुर
दिनांक – 08.11.2024 (शुक्रवार)
5. लाइवलीहुड कॉलेज, कोंडागांव
दिनांक – 11.11.2024 (सोमवार)
समय – प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link