संचालनालय महिल एवं बाल विकास,छत्तीसगढ़
Table of Contents
मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र के राज्य स्तरीय पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में विज्ञापन।
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘मिशनशक्ति’ की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाले सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र स्थापित है। राज्य स्तरीय महिला संसाधन केन्द्र के 04 पदो पर एकमुश्त/संविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 22 जुलाई 2024 तक आमंत्रित है।
पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है-
नौकरी का प्रकार-
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि-
22/07/2024
आवेदन का माध्यम-
ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
रिक्त पदों की जानकारी-
1.जेण्डर विशेषज्ञ
पद संख्या-01(अनुसूचित जनजाति)
2.अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ
पद संख्या-01(अनुसूचित जनजाति)
3.लेखा सहायक
पद संख्या-01(अनारक्षित)
4.कार्यालय सहायक
पद संख्या-01(अनारक्षित)
भर्ती का प्रकार-
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता-
1.जेन्डर विशेषज्ञ
अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- सामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातकोत्तर डिग्री (एमए.समाज शास्त्र,एम.एस.डब्ल्यू.एम.बी.ए रूरल मैनेजमेंट एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र से संबंधित विषय में अपेक्षित डिग्री)
अनिवार्य कौशल- कम्प्यूटर का ज्ञान जिसमें एम.एस.ऑफिस एवं कम्प्यूटर टाईपिंग (हिन्दी/अंग्रेजी) में कार्य करने की क्षमता।
अनिवार्य न्यूनतम अनुभव- जेण्डर से संबंधित कार्यों का शासकीय/अर्द्धशासकीय/गैर सरकारी संगठन के साथ कम से कम 03 वर्ष का जेण्डर केन्द्रित विषय पर कार्यानुभव।
वांछनीय योग्यता- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान।
2.अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ-
अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- सामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री।
अनिवार्य कौशल – कम्प्यूटर का ज्ञान एवं एम.एस.ऑफिस/एस.पी.एस.एस सॉफ्टवेयर में कार्य करने की क्षमता।
अनिवार्य न्यूनतम अनुभव- महिलाओं से संबंधित प्रशिक्षण एवं शोध कार्यों का शासकीय/अर्द्धशासकीय/गैर सरकारी संगठन के कम से कम 03 वर्ष का अनुभव।
वांछनीय योग्यता-स्नातकोत्तर डिग्री धारक को प्राथमिकता,अंग्रेजी भाषा क ज्ञान, महिलाओं से संबंधित विषय पर अनुसंधान रिपोर्ट/पेपर प्रकाशन।
3.लेखा सहायक-
अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- लेखा/अन्य क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।
अनिवार्य कौशल- कम्प्यूटर का ज्ञान, जिसमें एम.एस.ऑफिस एवं कम्प्यूटर टाईपिंग अनिवार्य में कार्य करने की क्षमता।
अनिवार्य न्यूनतम अनुभव- शासकीय/अर्द्धशासकीय/गैर सरकारी संगठन में कम से कम 3वर्ष का अनुभव।
वांछनीय योग्यता- अंग्रेजी भाषा में कम्प्यूटर में कार्य करने का अनुभव।
4.कार्यालय सहायक-
अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में स्नातक के साथ कम्प्यूटर/आई.टी/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा
अनिवार्य कौशल- कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान जिसमें एम.एस.ऑफिस एवं कम्प्यूटर टाईपिंग अनिवार्य में कार्य करने की क्षमता।
अनिवार्य न्यूनतम अनुभव- डाटा प्रबंधन/प्रोसेस डॉक्यूमेंटेशन एवं वेबबेस्ड रिपोर्टिंग फार्मेंट में कार्य करने का शासकीय/अर्द्धशासकीय/गैर सरकारी संगठन में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव।
वांछनीय योग्ता– अंग्रेजी भाषा में कम्प्यूटर में कार्य करने क अनुभव।
आयु सीमा-
जेण्डर विशेषज्ञ,अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45वर्ष से अधिक न हो।
शेष अन्य सभी पदों हेतु अभ्यार्थी की आयु 21वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
वेतन मान-
जेण्डर विशेषज्ञ-31450/-रू,
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ-27740/-रू
लेखा सहायक-20900/-रू,
कार्यालय सहायक-18420/-रू
कैसे करे आवेदन-
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीडपेास्ट/कोरियर द्वारा दिनांक 22जुलाई2024 की संध्या 5:00 बजे तक आयुक्त,संचालनालय,महिला एवं बाल विकास विभाग,इन्द्रावती भवन,ब्लॉक-1,द्वितीय तल नया रायपुर 492002(छ.ग.) को प्राप्त हो जाए।
चयन प्रकिया-
1.वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों का वेटेज देते हुए अधिकतम 60 अंक।
2.न्यूनतम अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अंक दिये जायेंगे।
3.छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों को 02 बोनस अंक दिए जाएगे।
4.उपरोक्त तीनो बिंदुओं के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।
5.वॉक इन इन्टरव्यू/कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे। जिन पदों पर दोनों रखा जाना है वहां दोनों में 10-10 अंक होंगे।
6.अभ्यार्थियों के चयन मेरिट सूची में समान अंक होने की दशा में उम्र में अधिक वरिष्ठता के आधार पर चयन में वरीयता दी जायेगी।
विभागीय पीडीएफ लिंक :donwload
टेलीग्राम लिंक : join
वाट्सप लिंक