WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ओडिशा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन आफीसर की भर्ती 14 जून 2024 अंतिम तिथि

ओडिशा हाईकोर्ट भर्ती 2024

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती 2024

ओडिशा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Orissahighcourt.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की Last डेट 18 जून 2024 है.

आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं:- 

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 147 पद

Sl. No.CategoryTotal (womenPwDsEx ServicemenSports men
1UR70(W-23)060401
2SEBC05 (W-02)
3ST57 (W-19)
4SC15 (W-05)
TOTAL147 (W-49)

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:- 

कंप्यूटर ज्ञान के साथ स्नातक की डिग्री।

आयु: – 21 से 32 वर्ष (14 मई, 2024 तक)

आवेदन शुल्क :-
शुल्क: रु. सभी के लिए 500/- रु.
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।

चयन प्रक्रिया:- 

चयन प्रीलिम्स, मेन्स, कंप्यूटर टेस्ट, वाइवा  चार चरणों में पूरी चयन प्रक्रिया संपन्न होना है

1. प्रिलिम्स परीक्षा

कुल अंक 150 समय 2 घंटे

प्रति गलत उत्तर पर आधे अंक काटे जाएंगे

  छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग भर्ती 2023-24 महत्वपूर्ण अपडेट cgvyapam

परीक्षा के बाद कोर्ट के द्वारा कट-आफ जारी किया जाएगा  ।

2. मुख्य परीक्षा

कुल अंक 300 समय 5 घंटे की

English100 marks2 hour
Mathematics100 marks2 hour
General Awareness & Test of reasoning100 marks1 hour

यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा

For SC/St- 33%

For Others – 45%

needed for next stage

3. कम्प्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट

कुल 100 अंक का होगा समय 1 घंटे

computer
Application
MarksDuration
(i) Theory50 30 Minutes
(ii) Skill Test5030 minutes

The candidate accruing at least 50% marks will be called for viva-voice test

4. वाइवा टेस्ट

वाइवा में प्राप्त अंक मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक से जुड कर अंतिम मेरिट सुची जारी होगी जिसमें नियुक्ति होना है

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :-  पीडीएफ लिंक
विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं: https://www.orissahighcourt.nic.in/

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए चयन सूची जारी

Follow Us जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए …

Leave a Comment